लखनऊ: भगवा कपड़े में खाया मांस, ढाबे पर ही युवक की हो गई पिटाई

Lucknow dhaba incident: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में नॉनवेज ढाबे पर युवक को भगवा रंग पहनकर जाना महंगा पड़ गया. यहां एक युवक भगवा रंग का कपड़ा पहनकर नॉनवेज खाने के लिए ढाबे पर पहुंचा. युवक को देख वहां मौजूद नरेंन्द्र नाम का व्यक्ति भड़क गया और भगवा रंग का कपड़ा पहने होने की वजह से युवक की पिटाई कर दी.

इस दौरान नॉनवेज खाने गये युवक की पिटाई पर ढाबा संचालक ने फोन कर पुलिस बुला दी. इसके बाद पुलिस ने मामला को शांत कराया. मामला लखनऊ के गोसाईगंज थाना क्षेत्र का है. पुलिस ने प्रेस नोट जारी करते हुए बताया की आज 18 तारिख को रात लगभग 1:00 बजे ढाबा मालिक सिराजुद्दीन ने फोन पर ढाबे में मारपीट की सूचना दी.

भगवा पहनकर नॉनवेज खाया तो हुआ विवाद

गोसाईगंज पुलिस मौके पर पहुंची तो ज्ञात हुआ कि दिनेश शर्मा नाम का व्यक्ति, जिसने भगवा रंग का तहमत लपेटा हुआ था अपने साथी सुभाष कनौजिया के साथ मांसाहारी भोजन कर रहा था. इतने में नरेंद्र सिंह नामक व्यक्ति भोजन करने आया. उसने भगवा तहमत पहने हुए व्यक्ति को टोका कि तुम्हें भगवा पहनकर मांसाहारी भोजन नहीं करना चाहिए. इससे लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचती है.

इस बात पर दिनेश शर्मा और उसके साथी सुभाष कनौजिया दूसरे पक्ष के नरेंद्र से कहा सुनी हुई. मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि सुभाष कनौजिया नाम का व्यक्ति उग्र होकर लड़ाई झगड़े पर आमादा था, पुलिस ने उसे समझाया, लेकिन वह नहीं माना और उग्र होकर लड़ाई झगडे़ पर उतारू हो गया.

इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसे हिरासत में ले लिया. हालांकि दोनों पक्षों में किसी ने भी तहरीर नहीं दी है. पुलिस के मुताबित मारपीट को लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, लेकिन दोनों तरफ से कोई तहरीर नहीं दी गया है. ढाबा संचालक की शिकायत के आधार पर कार्यवाही की जा रही है.

Advertisements
Advertisement