उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में ट्रैक्टर से स्टंट कर रहे एक युवक की जान चली गई. बताया जा रहा है कि गांव के दो युवक शर्त लगाकर ट्रैक्टर से स्टंट कर रहे थे, तभी एक ट्रैक्टर पलट गया और उसे चला रहा युवक उसके नीचे दब गया. जिसके चलते उसकी मौके पर ही मौत हो गई. गौरतलब है कि इस स्टंटबाजी का तमाशा देखने के लिए सैकड़ों लोग मौजूद थे. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
दरअसल, पूरा मामला इटौंजा थाना के अटेसुवा गांव के शाहपुर मैदान का है जहां शर्त लगाकर स्टंट करते वक्त एक ट्रैक्टर पलट गया. हादसे में ट्रैक्टर के नीचे दबकर एक युवक की मौत हो गई. स्टंटबाजी का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई. पुलिस केस दर्ज कर कार्रवाई करने की बात कह रही है.
जानकारी के मुताबिक, लाल और नीले रंग के दो ट्रैक्टरों के बीच चेन बांधकर ड्राइवर अपनी-अपनी ओर खींच रहे थे. उनके बीच शर्त लगी थी कि किसका ट्रैक्टर ज्यादा दमदार है. उसी को दिखाने के लिए स्टंटबाजी का खेल खेला जा रहा था. इसे देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे. वे अपने मोबाइल में इसे रिकॉर्ड कर रहे थे. लेकिन इसी बीच हादसा हो गया. एक ट्रैक्टर पलट गया और युवक उसी के नीचे दब गया. जब तक उसे निकाला जाता, उसकी मौत हो गई.
लोगों ने बताया कि ट्रैक्टर ड्राइवर नीरज मौर्य और जोगेंद्र यादव के बीच 15 हजार रुपये की शर्त लगाई गई और मुकाबला शुरू किया गया कि किसका ट्रैक्टर ज्यादा पावरफुल है. जो ट्रैक्टर दूसरे वाले को अपनी ओर खींच लेगा वो विजेता होगा. चेन बांधकर ट्रैक्टर जोर-आजमाइश कर रहे थे कि तभी एक ट्रैक्टर पलट गया.
घटना के बाबत DCP नॉर्थ अभिजीत आर शंकर ने बताया कि मामला थाना इटौंजा के अटेसुवा का है, जहां गांव में दो व्यक्ति ट्रैक्टर से स्टंटबाजी कर रहे थे. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. संबंधित वीडियो का संज्ञान लेते हुए थाना इटौंजा द्वारा मुकदमा दर्ज किया गया है. लाल ट्रैक्टर वाला ड्राइवर नीरज मौर्य जो कि सीतापुर के अटरिया का रहने वाला है उसकी मौत हो गई है. दूसरे ड्राइवर जोगेंद्र यादव को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.