उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में धर्म परिवर्तन का मामला सामने आया है. जहां शबान अली नामक शख्स आर्यन मिश्रा बनकर विवाहिता को प्रेम जाल में फंसा लिया. फिर उस पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने लगा. इसको लेकर पीड़िता ने पुलिस में शिकायत भी की. बावजूद इसके आरोपी के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई. वहीं, आरोपी पीड़िता को लगातार धमकी और अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहा है.
प्रार्थी की बहन सोनम, कुल्हरकटा पारा लखनऊ में अपने पति आशीष चतुर्वेदी और दो बच्चों के साथ रहती हैं. करीब दो वर्ष पूर्व एक युवक “आर्यन मिश्रा” नाम से बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने के बहाने घर आया. आरोपी ने ट्यूशन के दौरान प्रार्थी की बहन से भारी रकम उधार ली और धीरे-धीरे उसे प्रेम जाल में फंसाया.
बाद में खुलासा हुआ कि आरोपी मुस्लिम युवक है और उसका असली नाम चौधरी शहबान अली है. जबकि उसके पिता का नाम नाजिर अली है और वह गोरखपुर का निवासी है. आरोपी उतरौला वाले बाबा का शिष्य है. जब उसकी असलियत सामने आई तो वह लगातार धर्म परिवर्तन कर शादी करने का दबाव बनाने लगा.
आरोपी बार-बार प्रार्थी की बहन के घर में घुसता रहा और छेड़छाड़, हाथापाई व धमकी देता रहा. आरोपी अपनी पहुंच उतरौला वाले बाबा तक बताया था. 24 और 25 जनवरी 2025 को उसने घर में घुसकर पीड़िता से छेड़छाड़, गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी दी.
आरोपी ने धमकी दी कि उसके पास कुछ आपत्तिजनक वीडियो हैं, जिन्हें वह वायरल कर बदनाम कर देगा. घटना के बाद से ही प्रार्थी की बहन मानसिक तनाव में है और उसका इलाज चल रहा है. हालांकि, आरोपी अब तक गिरफ्तार नहीं हुआ है और लगातार धमकी देरहा है.