सिपाहियों ने युवक को किया अगवा, PAC बैरक में बंद कर बेरहमी से पीटा, FIR दर्ज

लखनऊ के चारबाग में दो सिपाहियों द्वारा एक युवक की पिटाई का मामला सामने आया है. मामूली बात पर सिपाहियों ने युवक को ना सिर्फ जमकर पीटा बल्कि उसके सिर के बाल भी काट दिए. मामला संज्ञान में आने के बाद आरोपी सिपाहियों पर FIR दर्ज कर ली गई है. दोनों को गिरफ्तार कर जांच रिपोर्ट संबंधित थाने को भेज दी गई है.

जानकारी के मुताबिक, आरोपी सिपाहियों में एक नाम विशाल चौहान है, वहीं दूसरे का नाम विशांत राणा है. दोनों मेरठ में तैनात हैं. बीते दिन विशाल और विशांत आयोजित खेल प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए लखनऊ आए थे. यहां चारबाग पुल के पास फैज नाम के युवक से उनकी कहासुनी हो गई. जिसके बाद दोनों सिपाही फैज को बाइक से 35वीं वाहिनी पीएसी उठा ले गए और वहां उसकी जमकर पिटाई की.

आरोप है कि उन्होंने पिटाई के बाद फैज को छत से फेंकने की धमकी भी दी. उसके सिर के बाल तक काट दिए. मौके पर पहुंची बहनों ने जब हंगामा किया तब फैज को छोड़ा गया. फैज को लेकर घरवाले महानगर पुलिस थाने पहुंचे, जहां पीड़ित की तहरीर पर आरोपी सिपाहियों पर मुकदमा दर्ज किया गया.

FIR दर्ज करने के बाद लखनऊ पुलिस ने मेरठ में तैनात सिपाहियों को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल, विभागीय कार्रवाई के लिए पीएसी अधिकारियों ने मेरठ पुलिस को रिपोर्ट भेज दी है.

पीड़ित फैज के मुताबिक, सिर्फ कंधा छू जाने से सिपाही नाराज हो गए थे. कहासुनी के बाद मारपीट करने लगे. जबरन अपने साथ ले गए और पीएसी बैरक में बेरहमी से पिटाई की. बताया जा रहा है कि आरोपी सिपाहियों के साथ 10-15 अज्ञात लोगों पर भी महानगर थाने में FIR दर्ज की गई है.

Advertisements
Advertisement