Left Banner
Right Banner

लखनऊ: थाईलैंड में बेटी की संदिग्ध मौत पर पिता का आरोप, दामाद के अन्य महिला से थे संबंध 

लखनऊ की रहने वाली प्रियंका शर्मा की थाईलैंड में रहस्यमय हालात में मौत हो गई. मौत तब हुई जब वह अपने पति और बेटे के साथ थाइलैंड के पटाया शहर घूमने गई थी. इस दौरान होटल में संदिग्ध परिस्थियों में मौत हो गई. उनके पिता सत्यनारायण शर्मा ने आरोप लगाया है कि उनकी बेटी की हत्या उनके पति आशीष श्रीवास्तव ने की है. उन्होंने जांच की मांग की है.

ससुर ने दामाद पर लगाया आरोप 

सत्यनारायण शर्मा के अनुसार, आशीष और उनकी बेटी लखनऊ के वृंदावन में रहते थे. आरोप है कि शादी के बाद से ही बेटी को पति के द्वारा परेशान किया जाता था. आशीष के अन्य औरत से नाजायज संबंध थे, जिसका विरोध प्रियंका करती थी. इसके बाद आशीष ने प्रियंका को शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया.

पति के खिलाफ पहले भी कर चुकी थी शिकायत 

प्रियंका ने पहले भी आशीष के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. अब प्रियंका की मौत के बाद, सत्यनारायण शर्मा ने राज्यसभा सदस्य डॉ. दिनेश शर्मा से मदद मांगी है. पुलिस आयुक्त ने मामले की गंभीरता को देखते हुए केस दर्ज कर छानबीन के निर्देश दिए हैं.

दोनों का हुआ था प्रेम विवाह

प्रियंका और आशीष ने 2017 में प्रेम विवाह किया था. प्रियंका पटना एम्स में एकाउंट का काम देखती थीं, जबकि आशीष सीनियर रेजीडेंट थे. शादी के बाद आशीष की तैनाती उरई मेंडिकल कॉलेज में हो गई थी.

डीसीपी शंशांक सिंह के मुताबिक़ परिजनों की तरफ से मुकदमा लिखा गया है. मौत थाइलैंड में हुई है तो जांच की जा रही और पोस्टमार्टम हुआ है.

Advertisements
Advertisement