उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में दूध में थूकने का मामला सामने आया है. बताया जाता है कि दूधिया दूध में थूक कर लोगों को देता था. उसकी यह करतूत एक घर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. इस घटना के बाद लोगों में आक्रोश है. वहीं, मामले में अखिल भारतीय हिंदू महासभा के प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी ने कहा कि हमने वीडियो देख लिया है और इसी वीडियो के आधार पर पुलिस में तहरीर दे दी है.
जानकारी के मुताबिक नाम बदलकर और पहचान छुपाकर पप्पू नाम का व्यक्ति दूध देने का काम कर रहा था. जिसपर आरोप है कि वह दूध में थूकता था और फिर वही दूध लोगों को देता था. इस पूरे मामले को लेकर हिंदू महासभा ने गोमती नगर थाने में मुकदमा दर्ज कराने के लिए तहरीर दी है. दूध में थूकते हुए आरोपी का सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद परिवार के लोग दहशत में हैं. जिस युवक पर दूध में थूककर देने का आरोप लगा है, उसका नाम मोहम्मद शरीफ है. हालांकि, वह अपना नाम लोगों को पप्पू बताता था. वीडियो में देखा जा सकता है कि आरोपी घर के बाहर दूध का डिब्बा लेकर खड़ा है.
वहीं, दूध देने से पहले उसने डिब्बे का ढक्कन खोला और उसमें थूक दिया. इसके बाद डिब्बे को फिर ढक्कन से बंद कर दिया और दूध को संबंधित परिवार को दे दिया. इस पूरे मामले में को लेकर अखिल भारतीय हिंदू महासभा के प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी ने कहा कि हम लोगों ने थाने में तहरीर दे दी है. ये पूरा का पूरा मामला थूक जिहाद का है.