Left Banner
Right Banner

Lucknow News: अपडेट होगा लखनऊ का कल्याण सिंह कैंसर हॉस्पिटल, डिप्टी सीएम ने मंजूर किए 129 करोड़

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित कल्याण सिंह सुपर स्पेशियलिटी कैंसर संस्थान को अब हाईटेक किया जा रहा है. यहां पर मरीजों के इलाज के लिए नए और हाईटेक उपकरणों की खरीदी की जाएगी. इस अपडेटशन की वजह से पूरे प्रदेश से आ रहे मरीजों को यहां पर बेहतर इलाज मिल सकेगा. प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने हॉस्पिटल के अपडेटशन के लिए 129.06 करोड़ रुपये की आर्थिक स्वीकृति प्रदान की है.

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने आर्थिक स्वीकृति की घोषणा की. इस दौरान उन्होंने बताया कि यह संस्थान सिर्फ लखनऊ ही नहीं, बल्कि प्रदेश के कोने-कोने से आने वाले मरीजों के लिए एक बड़ा इलाज केंद्र बन चुका है. ऐसे में रोगियों को आधुनिक और प्रभावी चिकित्सा सेवाएं देना सरकार की प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि नए उपकरणों की खरीद से कैंसर के इलाज में और तेजी आएगी साथ ही मरीजों के स्वस्थ्य होने के चांसेस भी बढ़ेंगे.

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने इस दौरान यह भी बताया कि सरकार सिर्फ राजधानी ही नहीं, बल्कि प्रदेश के अन्य जिलों में भी स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत बनाने में जुटी है. ग्रेटर नोएडा स्थित राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान को भी उन्नत बनाने की दिशा में कई अहम कदम उठाए जा रहे हैं. वहां इलाज की सुविधाएं बेहतर करने के लिए 11.46 करोड़ रुपये की मंजूरी सरकार की ओर से दी गई है.

पूरे प्रदेश में बेहतर होंगी स्वास्थ्य सेवाएं

सरकार का मकसद है कि प्रदेश के सभी सरकारी अस्पतालों और स्वास्थ्य संस्थानों में आधुनिक तकनीक और उपकरणों की उपलब्धता हो. इससे किसी भी मरीज को इलाज के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा. ब्रजेश पाठक ने कहा कि सरकार की योजना है कि प्रदेशभर में स्थित सभी क्षेत्रीय अस्पतालों में भी बेहतर इलाज के लिए हाईटेक सुविधाएं उपलब्ध हों. जिससे मरीजों को समय पर और सही इलाज मिल सके. उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं में लगातार सुधार किया जा रहा है और जल्द ही कई अन्य संस्थानों में भी उन्नत उपकरण लगाए जाएंगे.

Advertisements
Advertisement