लखनऊ: अफसरों ने नहीं सुनी शिकायत, विधानसभा गेट के पास पति-पत्नी ने की आत्मदाह की कोशिश; क्या है कहानी?

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में विधानसभा गेट नंबर 5 के पास एक दंपति ने आत्मदाह का प्रयास किया. पति-पत्नी ने अपने शरीर पर ज्वलनशील पदार्थ डाल लिया और आत्मदाह की कोशिश की. हालांकि, वहां तैनात पुलिस कर्मियों ने उन्हें ऐसा करने से रोक लिया. दोनों को पुलिस हजरतगंज थाने लाई है. उनसे पूछताछ की जा रही है.

Advertisement

दंपति कानपुर के बिल्हौर के रहने वाले हैं. पति का नाम राकेश दुबे है, जिनकी उम्र 56 साल बताई जा रही है. वहीं, उनकी पत्नी का नाम निर्मला है, जिनकी उम्र 54 साल है. इन्होंने विधानसभा गेट के सामने आत्मदाह का प्रयास किया है. दंपति के मुताबिक, उनकी बेटी आकांक्षा बीते कई दिनों से गायब है. उन्होंने इस मामले में पुलिस से कई बार शिकायत की, लेकिन बेटी का पता नहीं लग पाया. पुलिस इस मामले को अनदेखी करती रही.

पति-पत्नी किस बात से थे खफा?

बेटी की गुमशुदगी मामले में कार्रवाई न होने से पति-पत्नी नाराज़ थे. हालांकि, बाद में गुमशुदगी का केस पुलिस ने दर्ज कर लिया. पुलिस के अधिकारियों ने इस मामले का संज्ञान लिया है. दोनों से पूछताछ की जा रही है. वहीं, इस दौरान मौके पर अफरातफरी की स्थिति बनी रही. दंपति बार-बार यही कह रहे थे कि वह अब जीवित रहना नहीं चाहते हैं. पता नहीं, उनकी बेटी किस हाल में और कहां होगी. पुलिस उसे तलाश नहीं रही है.

जानकारी के मुताबिक, पति-पत्नी विधानसभा गेट नंबर पांच के पास टहल रहे थे. इसी बीच, उन्होंने शरीर पर पेट्रोल डाल लिया और कहने लगे कि आग लगाकर दोनों जान दे देंगे. इसी बीच, वहां पर तैनात पुलिसकर्मियों की दोनों पर नजर पड़ गई और उन्होंने तत्काल उन्हें रोका. पुलिसवालों ने उन्हें समझाया और कारण जानने की कोशिश की तो पता चला कि उनकी बेटी बीते दिनों से गायब है. पुलिसकर्मियों ने इसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी. इसके बाद पुलिस की एक टीम उन्हें हजरतगंज थाने ले गई. यहां दोनों से पूछताछ की जा रही है.

Advertisements