Vayam Bharat

लखनऊः खेल-खेल में दब गया राइफल का ट्रिगर, पेट में गोली लगने से 13 साल के बच्चे की मौत

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कृष्णा नगर के प्रेम नगर इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक घर से राइफल से गोली चलने की आवाज सुनाई पड़ी. मिली जानकारी के मुताबिक, मामला प्रेम नगर इलाके का है, जहां एक घर में 12 वर्षीय युवक शिवा और उसका ममेरा भाई दिव्य दोनों खेल रहे थे. इसी दौरान खेलते-खेलते शिवा ने घर में रखी राइफल उठा ली. राइफल लोडेड रखी हुई थी. तभी तुरंत दिव्य ने शिवा से राइफल नीचे रखने को कहा लेकिन शिवा नहीं माना और फिर आपसी छीना-झपटी में ट्रिगर पर उंगली चली गई और फायर हो गया. इस दौरान अचानक गलती से हुए फायर में गोली शिवा के पेट में जा लगी.

Advertisement

फायर होने के बाद परिजन उस कमरे में पहुंचे, जहां दोनों भाई खेल रहे थे. शिवा को जमीन पर खून से लथपथ गिरा देखकर घर वाले सहम गए. हालांकि, तुरंत ही परिजनों ने शिवा को पास के ही लोकबंधु अस्पताल ले गए, जहां पर डॉक्टरों ने उसे प्राथमिक उपचार के बाद KGMU अस्पताल के लिए ने रेफर कर दिया. केजीएमयू अस्पताल पहुंचने के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

दरअसल, मृतक शिवा के पिता बलवीर सिंह पंजाब में BSF में हवलदार हैं और उनका परिवार प्रेम नगर में किराए के मकान में रहता हैं. हवलदार बलवीर के रिश्तेदार संजय मृतक के मामा हैं, वो भी लखनऊ में सेक्योरिटी गार्ड की नौकरी करते हैं. ऐसे में उनके पास एक लाइसेंसी राइफल है. हाल ही में बीते 4 जुलाई को वो अपने बेटे दिव्य को लेकर प्रेमनगर आए थे और साथ में राइफल भी लाए थे.

शाम को वो सब्जी लेने के लिए बाजार निकले और इधर दोनों भाई शिवा और दिव्य घर के एक कमरे में खेल रहे थे और उसी कमरे में लोडेड राइफल भी रखी हुई थी. खेल-खेल में शिवा ने राइफल उठा ली और फिर छीना-झपटी में फायर हो गया, जिसमें शिवा की मौत हो गई.

वहीं, घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस पहुंची और फॉरेंसिक टीम को भी निरीक्षण के लिए बुलाया गया. मौके से ब्लड सैंपल, राइफल के ट्रिगर से उंगलियों के निशान लिए गए. इसके साथ ही पुलिस ने राइफल को जब्त कर लिया. मृतक शिवा क्लास 7 का छात्र था और पास के ही एक निजी स्कूल में पढ़ाई करता था.

वहीं, कृष्णा नगर इंस्पेक्टर प्रद्युम्न ने बताया कि कृष्णा नगर इलाके के प्रेम नगर में रहने वाले बलवीर सिंह मौजूदा वक्त में BSF में हवलदार के पद पर तैनात हैं. मामले की जांच चल रही है और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.

Advertisements