उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से आए दिन चोरी की घटनाए सामने आती रहती हैं. अब चोरों ने भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सांसद और राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी के बड़े भाई हिमांशु त्रिवेदी के घर को निशाना बनाया है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक, मामला लखनऊ के इंदिरा नगर सेक्टर-20 का बताई जा रही है, जहां भाजपा नेता के बड़े भाई रहते थे. वह तीन महीने पहले ही इंदिरा नगर से गोमती नगर स्थित अपने नए घर में शिफ्ट हुए हैं.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
बताया जा रहा है कि जब आज लगभग 3 बजे हिमांशु त्रिवेदी अपने पुराने घर इंदिरा नगर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि घर के अंदर कुछ सामान अस्त-व्यस्त और बिखरा पड़ा हुआ है. हालांकि, नए घर में शिफ्ट करते वक्त ज्यादातर सामान हिमांशु ने अपने नए वाले घर में शिफ्ट कर लिया था. ऐसे में कोई कीमती सामान नहीं होने की बात सामने आ रही है.
वहीं, ACP गाजीपुर ने बताया कि मामले में इंदिरा नगर पुलिस स्टेशन को तहरीर मिली है. जिस पर चोरी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और आगे की विधिवत कार्यवाही की जा रही है.