उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में चारबाग रेलवे स्टेशन पर सफाईकर्मियों द्वारा यात्रियों पर पानी डालने की घटना के बाद रेलवे प्रशासन ने कार्रवाई की है. डीआरएम सचिंद्र मोहन शर्मा ने मामले की जांच के आदेश दिए, जिसमें सफाईकर्मी दोषी पाए गए. इस लापरवाही के चलते संबंधित सफाई एजेंसी पर 10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है.
घटना के बाद डीआरएम ने स्टेशन प्रबंधन को चेतावनी दी कि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति होने पर और सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित करने के लिए सफाई व्यवस्था में सुधार के निर्देश भी दिए. इस घटना ने यात्रियों की सुविधा और रेलवे की जिम्मेदारी को लेकर कई सवाल खड़े किए हैं.
यात्री पर सफाईकर्मी डालने लगे पानी
बता दें कि 29 दिसंबर 2024 को राजधानी लखनऊ से संवेदनहीनता का एक वीडियो आया था. इसमें लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर देर रात सो रहे लोगों पर सफाई कर्मचारियों ने अचानक पानी डालना शुरू कर दिया था. जिससे ठंड में कंपकंपा कर अपनी-अपनी ट्रेन का इंतजार कर रहे यात्री उठ गए. वहीं, जिस कंबल को ओढ़कर वे सोए थे, वह भी भीग गए थे.
प्लेटफॉर्म नंबर 8 और 9 का मामला
वीडियो वायरल होने के बाद सफाई कर्मचारियों की संवेदनहीनता पर रेलवे ने संबंधित एजेंसी से जवाब मांग लिया था. साथ ही सफाई कर्मचारियों को दोबारा ऐसा नहीं करने की हिदायत भी दी गई है. पूरा मामला चारबाग स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 8 और 9 का बताया जा रहा था. अब लापरवाही के चलते संबंधित सफाई एजेंसी पर 10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है.