लखनऊ में एक बड़ा मामला सामने आया है, जहां समाजवादी पार्टी के सांसद डॉ. एसपी सिंह ने एक महिला पर 1.6 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगाया है. आलमबाग के आनंद नगर निवासी भूमिका कक्कड़ पर लगाए आरोप में डॉ. एसपी सिंह ने कहा कि जमीन और दुकानों के नाम पर उनसे 1.6 करोड़ रुपये ऐंठ लिए गए.
2.8 करोड़ में तय हुआ था सौदा
जानकारी के मुताबिक यह सौदा 2.8 करोड़ रुपये में तय हुआ था, लेकिन महिला ने पैसे लेकर सौदा पूरा नहीं किया. एसपी सिंह ने इस मामले में आलमबाग पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. जिसके बाद DCP पूर्वी के आदेश पर पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है
यह मामला इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि डॉ. एसपी सिंह लखनऊ पब्लिक स्कूल के प्रबंधक भी हैं. इस मामले में पुलिस जांच कर रही है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार करने की उम्मीद है. हालांकि मामले में महिला की तरफ से भी थाने में शिकायत किए जाने की सूचना है.
प्रतापगढ़ से सपा सांसद हैं डॉ. एसपी सिंह
इस मामले में अभी तक सपा की तरफ से कोई बयान नहीं दिया गया है. आपको बता दें कि डॉ. एसपी सिंह प्रतापगढ़ जिले से सपा सांसद हैं. 2024 लोकसभा चुनाव में उन्होंने 66206 वोटों से जीत दर्ज की थी. उनका सीधा मुकाबला बीजेपी प्रत्याशी संगम लाल गुप्ता से था.