मुंबई के पास ठाणे (Thane) में एक व्यक्ति ने म्यूजिक कॉन्सर्ट के नाम पर प्रॉफिट का झांसा देकर 63 लाख रुपये से ज्यादा की ठगी कर ली. इस मामले की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की है. पुलिस का कहना है कि शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.
एजेंसी के अनुसार, पुलिस का इस पूरे मामले को लेकर कहना है कि विवेक रवि रमन नाम के आयोजक पर धोखाधड़ी का आरोप लगा है. विवेक फेस्टिविना म्यूजिक फेस्टिवल का आयोजक है. उसके खिलाफ पीड़ित शख्स ने दर्ज एफआईआर में कहा है कि विवेक ने मुंबई (Mumbai) के बीकेसी इलाके में एक म्यूजिक कॉन्सर्ट (music concert) ऑर्गनाइज कराने की बात कही थी.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
यह आयोजन पिछले साल 21 मार्च से 5 अप्रैल के बीच होना था. विवेक ने इस कॉन्सर्ट (music concert) के नाम पर नवी मुंबई (Navi Mumbai) के रहने वाले पीड़ित से 63.50 लाख रुपये लिए थे और कहा था कि करीब 35 प्रतिशत तक प्रॉफिट दिया जाएगा, लेकिन उसे कोई प्रॉफिट नहीं मिला, बल्कि उससे ठगी कर ली गई.
नेरुल पुलिस स्टेशन के अधिकारी ने इस मामले को लेकर बताया कि पीड़ित की इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने विवेक रवि रमन के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है. हालांकि अभी इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है और आगे की जांच जारी है.