राजनांदगांव : जिले में धर्म नगरी के नाम से प्रसिद्ध डोंगरगढ़ शहर जहां विश्व प्रसिद्ध मां बमलेश्वरी देवी के मंदिर के साथ-साथ ही दिगंबर जैन तीर्थ चन्द्र गिरी भी स्थित है. वही धार्मिक पर्यटन की दृष्टिकोण से भी शहर में विकास की अपार संभावनाएं है.
जिसके मद्देनजर मां बमलेश्वरी मंदिर ट्रस्ट समिति और श्री दिगंबर जैन चंद्रगिरी तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखकर समृद्धि एक्सप्रेस वे का विस्तार डोंगरगढ़ होते हुए बिलासपुर तक करने की मांग की है.
आपको बता दें कि डोंगरगढ़ शहर महाराष्ट्र की सीमा से लगा होने के कारण वर्ष भर बड़ी संख्या में महाराष्ट्र से श्रद्धालुओं का डोंगरगढ़ आना-जाना लगा रहता है वही इस एक्सप्रेस वे के बनने से नागपुर गोंदिया से डोंगरगढ़ होते हुए खैरागढ़, कवर्धा, मुंगेली और बिलासपुर तक आवागमन सुगम होगा.
वही इस हाइवे के विस्तार से डोंगरगढ़ के समीप गोंदिया स्थित बिरसी एयरपोर्ट जो डोंगरगढ़ से 60 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है उसकी दूरी कम होकर 45 किलोमीटर रह जाएगी वही रास्ते में पढ़ने वाले प्रसिद्ध पर्यटन स्थल हाजरा फाल और कचार गढ़ की गुफा में भी पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा.
वहीं इस सड़क निर्माण से कहीं ना कहीं भारी वाहनों की आवाजाही और ट्रैफिक का दबाव मुंबई कोलकाता राष्ट्रीय राजमार्ग पर बना रहता है वह भी कम होगा.