पाकिस्तानियों को मोक्ष दिलाएंगी मां गंगा, कराची से 400 अस्थि कलश पहुंचे मेरठ; हरिद्वार में होंगे विसर्जित

पाकिस्तान में रहने वाले हिंदू और सिख धर्म के लोगों के पूर्वजों की 400 अस्थियां कराची से 21 फरवरी को मेरठ आ पहुंची है. अब इन अस्थियों को हरिद्वार ले जाया जाएगा. जहां इन्हें गंगा में विसर्जित किया जाएगा. इन 400 कलश में 352 सनातन को मानने वालों की अस्थियां है और 48 सिख समुदाय के लोगों की अस्थियां है. देवोत्थान सेवा समिति के पदाधिकारी इन अस्थियों को हरिद्वार में विसर्जित करेंगे.

Advertisement

दरअसल, देवोत्थान सेवा समिति केवल देश ही नहीं बल्कि पूरे विश्व के कोने-कोने से अस्थियां लेकर आते हैं और फिर उन अस्थियों को गंगा में विसर्जित करते हैं. ये पहला मौका है जब पाकिस्तान से अस्थियां हिंदुस्तान लाई गई हों. पाकिस्तान के कराची शहर से लाई गई ये अस्थियां देश में विभिन्न जिलों से होते हुए आज विधि विधान के साथ मेरठ लाई गई हैं. इन सभी अस्थियों को हरिद्वार ले जाकर विसर्जित किया जाएगा. इस मौके पर मेरठ के अक्षरधाम कॉलोनी के मंदिर में पूजन किया गया फिर इसके बाद इन अस्थियों को हरिद्वार ले जाया गया.

अस्थियों को मेरठ लाने के दौरान कलश यात्रा निकाली गई और गायत्री मंत्र का उच्चारण विधि विधान के साथ किया गया. मुक्ति प्रदान करने के लिए 108 किलो दूध से कलशों का स्नान कराया गया. इसके इलावा शांति पाठ भी कराए गए.

कराची से मेरठ पहुंची अस्थियां

पाकिस्तान के कराची के पंचमुखी हनुमान मंदिर के मंहत से संपर्क करने के बाद इन अस्थि कलश को भारत में लाया गया है. कराची से 70 लोगों की टीम इन कलशों को लेकर भारत के बॉर्डर तक पहुंची. अटारी बॉर्डर से इन अस्थि कलश को भारत में लाया गया और फिर यात्रा निकालते हुए इन अस्थियों को मेरठ लाया गया. हरिद्वार के सती घाट में इन अस्थियों को विसर्जित किया जाएगा.

हरिद्वार में की जाएंगी विसर्जित

देवोत्थान सेवा समिति पिछले 24 साल से देश ही नहीं बल्कि पूरे विश्व के कोने-कोने से अस्थि कलश को मेरठ के रास्ते से लेकर हरिद्वार जाती है. अब तक ऐसी कई यात्राएं निकाली जा चुकी हैं. देवोत्थान सेवा समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि 24 वर्षों में अब तक करीब दो लाख हस्तियों को हरिद्वार के सती घाट पर विसर्जित किया जा चुका है. उन्होंने बताया कि यह पहला मौका है, जब पाकिस्तान के कराची से अस्थियां भारत लाई गई हैं. जिन्हें 22 फरवरी को हरिद्वार में विसर्जित कर दिया जाएगा.

Advertisements