बिहार के मुजफ्फरपुर से हैरान कर देने वाली वारदात सामने आई है. यहां शातिर ठग ने खुद को थानेदार बताकर एक ज्वेलरी दुकान से 2 लाख रुपये से अधिक के सोने के जेवरात ठग लिए. यह घटना दुकान में लगे CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है. पीड़ित दुकानदार की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार, यह घटना मुजफ्फरपुर के काजीमुहम्मदपुर थाना क्षेत्र के लेनिन चौक स्थित आम्रपाली ज्वेलर्स की है. दुकान के मालिक चंदन कुमार के अनुसार, एक व्यक्ति ग्राहक बनकर दुकान में आया. पहले उसने चांदी का बाला खरीदा और पेमेंट किया, जिससे वह भरोसे में आ गया. इसके बाद उसने सोने के आभूषण दिखाने की मांग की और दुकानदार से कहा कि उसकी मैडम आ रही हैं, उन्हें पसंद आने वाले जेवर साइड में रख दिए जाएं.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
कुछ देर बाद दूसरा व्यक्ति दुकान में आया, जिसने आर्मी की टोपी पहन रखी थी. उसने पहले आए व्यक्ति को ‘सर’ कहकर संबोधित किया और खुद को नगर थाना का प्रभारी बताया. उसने पुलिस की फर्जी ID भी दिखा दी. दोनों ने दुकानदार से रियायत मांगी और बातचीत करते हुए बार-बार गहनों के पास हाथ ले जाते रहे.
इसी दौरान एक मौके का फायदा उठाते हुए दोनों ने मिलकर दराज में रखा एक छोटा पैकेट गायब कर दिया. उस पैकेट में लगभग दो लाख रुपये के गहने थे, जिनमें सोने के कानों के टॉप, झाला, लड़ी, इयररिंग्स समेत कई छोटे गहने शामिल थे.
दुकानदार चंदन कुमार ने कहा कि पहले एक आदमी ग्राहक बनकर आया, उसने चांदी का सामान खरीदा, फिर सोने के जेवर दिखाने को कहा. थोड़ी देर में दूसरा व्यक्ति आया, खुद को थानेदार बताया और पुलिस की ID दिखाई. दोनों बातों में उलझाकर पैकेट चोरी कर ले गए.
थाना अध्यक्ष प्रकाश कुमार सिंह ने कहा कि CCTV फुटेज के आधार पर दोनों ठगों की पहचान की जा रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा.