रील बनाई और शर्तों को तोड़ा… दारुल उलूम देवबंद में एक बार फिर महिलाओं के एंट्री पर बैन, लगा नोटिस

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में स्थित दारुल उलूम देवबंद कैंपस में एक बार फिर से महिलाओं की एंट्री पर बैन लगा दिया गया है. महिलाओं की एंट्री पर गाइडलाइन को तोड़ने का हवाला देते हुए प्रतिबंध लगाया गया है. कैंपस मैनेजमेंट की ओर से बुधवार को ये जानकारी दी गई. नवंबर 2024 में ही महिलाओं की एंट्री पर पहले से लगे प्रतिबंध को कुछ शर्तों के साथ हटा लिया गया था.

नवंबर में महिलाओं को कैंपस में आने की इजाजत दे दी गई थी, लेकिन अब एक बार फिर से ये प्रतिबंध लगा दिया गया है. कैंपस के मेन गेट पर बैरिकेड पर महिलाओं के प्रवेश पर प्रतिबंध का नोटिस लगाया. नोटिस में लिखा गया, “संस्था में महिलाओं का प्रवेश पूरी तरह वर्जित है” इसके साथ ही कैंपस में वीडियो बनाने और फोटो खींचने समेत कई और प्रतिबंध भी लगाए गए हैं.

एंट्री के साथ ये प्रतिबंध भी लगे

कैंपस के मेन गेट पर लगाए गए नोटिस में फोटो खींचने, वीडियो बनाने के साथ कैंपस में मोबाइल ले जाने, गुटखा या तंबाकू खाकर थूकने, पौधों को छूने और फूल तोड़ने की बात भी लिखी गई है और सभी विजिटर्स को सूर्यास्त से पहले कैंपस से बाहर जाने के लिए कहा गया है. कहा गया कि महिलाओं को कुछ गाइडलाइन के तहत कैंपस में महिलाओं को कैंपस में आने की इजाजत दी गई थी, जिनका उल्लंघन किया गया.

अधिकारियों ने कहा कि कई महिला विजिटर्स ने बिना बुर्के के मदरसे के अंदर वीडियो बनाए और सोशल मीडिया पोस्ट किए. वाइस चांसलर ऑफिस के इंचार्ज मौलाना मुफ़्ती रेहान कासमी ने कहा कि पिछले साल 17 मई को, परिसर में रील बनाने की शिकायतों के बाद कैंपस ने महिलाओं के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया था. नवंबर में, हमने कड़ी शर्तों के साथ प्रतिबंध हटा लिया था.

मौलाना मुफ़्ती रेहान कासमी ने क्या कहा?

इंचार्ज मौलाना मुफ़्ती रेहान कासमी ने बताया कि प्रवेश के लिए शर्तों में महिलाओं को नकाब पहनना, एक अभिभावक के साथ आना, मोबाइल फ़ोन जमा करना था और दो घंटे का विजिटर पास लेना शामिल थीं था, लेकिन कई शर्तों का बार-बार उल्लंघन किया गया. ऐसे में मंगलवार को एक बार फिर से बैन लगा दिया गया है. महिलाओं की एंट्री बैन होने से अब दारुल उलूम को देखने आने वाली महिलाएं दारुल उलूम की ऐतिहासिक इमारत, एशिया के प्रसिद्ध मस्जिद रशीदिया और गोलाकार लाइब्रेरी को देखने की ख्वाहिश पूरी नहीं कर पाएगी.

Advertisements