उत्तर प्रदेश के झांसी से हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां 26 वर्षीय युवक ने पहले एक दुख भरे गाने पर रील बनाई. जिसमें उसने फांसी लगाते हुए भी दिखाया. इसके बाद उसने उसी रस्सी से फांसी लगा ली. सूचना पाकर जब तक परिजन और पुलिस पहुंचे तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
दरअसल, शनिवार की दोपहर अचानक सोशल प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक वीडियो अपलोड किया गया. जिसमें एक दुख भरा गाना बज रहा है. इसके साथ ही एक युवक नजर आ रहा है जिसकी आंखों में आंसू भरे हुए थे. रील बनाते समय उसने पेड़ से लटकने का फंदा भी दिखाया. इंस्टाग्राम पर अपलोड की गई रील में नजर आ रहे युवक का जब पता लगाया गया तो वह 26 वर्षीय अजय निवासी ग्राम नंदपुरा थाना मोंठ निकला.
मृतक अपने माता-पिता का इकलौता बेटा
आनन-फानन में परिजनों को इसकी सूचना दी गई. परिजनों ने थाने की पुलिस को सूचना दी और मौके पर पहुंच गई. जब तक पुलिस और परिजन मौके पर पहुंचते अजय ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने उसे नीचे उतारकर शव को कब्जे में ले लिया. बताया जा रहा है कि मृतक अजय अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था. उसके पिता मानसिक रूप से कमजोर हैं.
वीडियो बनाने के बाद फांसी लगा ली
मृतक ने यह कदम क्यों उठाया, किसी को नहीं पता. मृतक के चचेरे भाई जयपाल सिंह का कहना है कि मृतक अजय पाल है. वह सुबह घर से बाजार जाने की बात कहकर निकला था. हम लोग खेतों में सिंचाई करने गए थे. बाहर रह रहे हमारे भतीजे का फोन आया कि अजय ने वीडियो बनाने के बाद फांसी लगा ली है. जब हम लोग यहां आए, तो देखा कि वह मृत पड़ा था. उसने ऐसा कदम क्यों उठाया, किसी को नहीं पता.
मामले में पुलिस ने कही ये बात
पुलिस क्षेत्राधिकारी मोंठ हरिमोहन सिंह ने बताया कि मोंठ थाने में जयपाल पुत्र गोविंद दास ने लिखित तहरीर देकर बताया कि उसके चाचा के लड़के अजय पाल पुत्र इमरत सिंह ने घर के पीछे स्थित पेड़ पर रस्सी से फांसी लगा ली है. मोंठ थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और फोरेंसिक टीम को बुलाया. इसके बाद शव को नीचे उतारकर कब्जे में लिया गया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.