मुर्दों से करवाई मजदूरी…सरपंच और सचिव ने हड़पे हजारों रुपये, दोनों गिरफ्तार

पांच मृत व्यक्तियों की जिंदा बताते हुए उनके नाम से मजदूरी की राशि हड़प करने के मामले में बैरसिया की एक पंचायत के सरपंच और सचिव के खिलाफ धोखाधड़ी और अमानत में खयानत का केस दर्ज किया गया है। दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

Advertisement

पंचायत के लोगों ने कलेक्टर को की शिकायत

बैरसिया थाने के एएसआइ हरिश्चंद्रसिंह कौरव ने बताया कि एक वर्ष पहले अर्रावती पंचायत के लोगों ने कलेक्टर को शिकायत की थी। उसमें आरोप लगाया था कि सरपंच गंगाराम और सचिव सगन उर्फ छगन यादव मृत व्यक्तियों के नाम से मजदूरी की सरकारी राशि हड़प रहे हैं। कलेक्टर के आदेश पर जनपद के सीईओ ने कमेटी बनाकर मामले की जांच कराई थी। उसमें मिले साक्ष्यों से शिकायत के सत्य होने की पुष्टि हुई।

मृत व्यक्तियों के नाम से 16 हजार हड़पे

पता चला कि सरपंच और सचिव ने 22 दिसंबर 2023 से लेकर 19 अप्रैल 2024 के बीच पांच मृत व्यक्तियों के नाम से 16 हजार रुपये की राशि हड़प ली थी। इसके बाद जनपद सीईओ के कार्यालय से बैरसिया थाने में लिखित शिकायत भेजकर कार्रवाई करने को कहा गया था। शिकायत के साथ संलग्न साक्ष्यों के आधार पर सरपंच ग्राम चितऊया निवासी गंगाराम और पंचायत सचिव ग्राम बर्राई निवासी सगन उर्फ छगन यादव को गिरफ्तार कर लिया गया। शनिवार को उन्हें कोर्ट में पेश किया गया। जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया।

 

Advertisements