दोस्त को बियर पिलाई फिर मारकर जला डाला:शिवपुरी में बहन से अवैध संबंध पर हत्या

शिवपुरी में बहन से अवैध संबंधों की रंजिश में दो दोस्तों ने मिलकर अपने ही दोस्त की चाकुओं से हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने से पहले उन्होंने दोस्त को बियर भी पिलाई। उसके बाद मार डाला। शव को पहचान से बाहर करने के लिए पेट्रोल डालकर जलाने का प्रयास भी किया गया।

Advertisement

घटना का खुलासा बुधवार को पुलिस ने किया है। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस को 28 की रात में अज्ञात शव मिलने पर जांच की गई थी।

इस घटना का दूसरा पहलू भी सामने आया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक मुख्य आरोपी की पत्नी के साथ नजदीकियां बढ़ाने का प्रयास कर रहा था। हालांकि पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की। मामला पुरानी शिवपुरी के जवाहर कॉलोनी का है।

बोला- समझाने के बाद भी नहीं माना दोस्त राहुल चौधरी (25) पुत्र मोतीलाल चौधरी मकान निर्माण का कारीगर था। उसकी दोस्ती रविंद्र उर्फ बिट्टू परिहार और योगेन्द्र उर्फ छोटू जोशी से थी। राहुल के पड़ोस में रहने वाली एक महिला से उसके अवैध संबंध थे। वहीं, रविंद्र परिहार उस महिला को अपनी मुंहबोली बहन मानता था। परिहार के परिवार ने महिला की शादी में भी आर्थिक सहायता की थी।

राहुल की नजदीकियों से महिला के घर में विवाद बढ़ने लगे थे। बिट्टू परिहार ने कई बार राहुल को समझाया कि वह उसकी बहन से दूरी बना ले, लेकिन राहुल नहीं माना। बहन का घर उजड़ता देख बिट्टू ने अपने दोस्त छोटू जोशी के साथ मिलकर राहुल को मारने की साजिश रच डाली।

शराब पिलाकर की हत्या, फिर शव जलाया बिट्टू ने बताया कि हत्या की रात दोनों राहुल को पार्टी के बहाने शहर में घुमाते रहे। फिर सतनवाड़ा स्थित पावर हाउस के मैदान में ले जाकर चार बीयर की कैन पिलाई। नशे में धुत होने पर उस पर चाकुओं से हमला किया और पत्थर से सिर कुचल कर मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद शव को कार में डालकर सुजवाया गांव के पास सुनसान इलाके में ले जाकर पेट्रोल डालकर जला दिया।

वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी शादी समारोह में पहुंचे और खुद की मौजूदगी दर्ज कर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की। पुलिस ने दोनों की निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल कार, चाकू, मोबाइल के टुकड़े, जले कपड़ों की राख सहित अन्य सबूत बरामद कर लिए हैं।

एसपी अमन सिंह राठौर ने बताया कि 28 अप्रैल की शाम देहात थाना प्रभारी रत्नेश यादव को सूचना मिली कि ग्राम सुजवाया के पास कोटा-झांसी हाईवे किनारे पुलिया के पास एक अधजली लाश पड़ी है। शव इस तरह जलाया गया था कि उसकी पहचान मुश्किल हो गई थी। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों की तलाश शुरू की और 10 हजार का इनाम भी घोषित किया।

जांच के दौरान पता चला कि राहुल चौधरी 27 अप्रैल की शाम 5:30 बजे आखिरी बार बिट्टू और छोटू के साथ देखा गया था। पुलिस ने दोनों को हिरासत में लिया और पूछताछ की। इसके बाद रविंद्र उर्फ बिट्टू परिहार ने हत्या करना कबूल कर लिया।

Advertisements