98वें अखिल भारतीय मराठी साहित्य सम्मेलन का उद्घाटन समारोह दिल्ली में शुक्रवार को आयोजित किया गया. पीएम मोदी ने इस सम्मेलन का उद्घाटन किया. इस अवसर पर एनसीपी (एसपी) के नेता शरद पवार और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी उपस्थित थे. इस अवसर पर मंच पर पहुंचे शरद पवार की मदद के लिए पीएम मोदी ने न केवल हाथ बढ़ाया, बल्कि उन्हें सहारा देकर कुर्सी पर बैठाया और उनके लिए बोतल से ग्लास में पानी भी भरा. यह देखकर पूरा हॉल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा.
बता दें कि मंच पर पीएम मोदी और शरद पवार की कुर्सियां एकदम अगल-बगल रखी हुई थीं. वहीं, जब कार्यक्रम की शुरुआत में दीप प्रज्वलित किया जा रहा था. उस समय भी पीएम मोदी ने शरद पवार को आगे बुलाया और उनके साथ ही दीप प्रज्वलित किया. इस दौरान भी उपस्थित लोगों ने खूब तालियां बजाई.
पीएम मोदी ने उद्घाटन भाषण में मराठी साहित्य की खूब प्रशंसा की, तो शरद पवार ने भी पीएम मोदी की सराहना की और दिल्ली में मराठी साहित्य सम्मेलन के आयोजन के लिए उनका आभार जताया.
शरद पवार ने पीएम मोदी को सराहा
शरद पवार ने कहा कि मराठी साहित्य ने आजादी का झंडा बुलंद किया है. मराठी सम्मेलन देश की राजधानी में आयोजित किया जा रहा है. मुझे खुशी है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां मौजूद हैं. मराठी को शास्त्रीय भाषा बनाने में मोदी की भूमिका महत्वपूर्ण है. मराठी साहित्य सम्मेलन का उद्घाटन प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू ने किया था. अब 70 वर्षों के बाद यह सम्मेलन दिल्ली में हो रहा है.
उन्होंने कहा कि निमंत्रण मिलने के बाद नरेंद्र मोदी ने तुरंत स्वीकार कर लिया. मेरे गुरु यशवंत राव चव्हाण एक महान लेखक थे. कई सम्मेलन आयोजित किये गये, लेकिन केवल चार महिलाएं ही सम्मेलन अध्यक्ष चुनी गयीं. यह प्रसन्नता की बात है कि तारा भवालकर को सम्मेलन का अध्यक्ष चुना गया है. दिल्ली और महाराष्ट्र का आपस में संबंध है. शरद पवार ने कहा है कि महाराष्ट्र और दिल्ली के बीच राजनीतिक और सांस्कृतिक संबंध हैं.
पवार ने पीएम मोदी का जताया आभार
इस दौरान उन्होंने आगे बोलते हुए कहा कि साहित्य के क्षेत्र में कई बहनों ने योगदान दिया है. जब हम किसी साहित्यिक सम्मेलन की बात करते हैं तो चर्चा शुरू हो जाती है कि राजनेताओं का इससे क्या लेना-देना है? राजनीति और साहित्य का रिश्ता घनिष्ठ है. वर्तमान में संचार एक कठिन एवं नाजुक स्थिति से गुजर रहा है. इसलिए अब लेखकों की जिम्मेदारी बढ़ गई है. इस मौके पर शरद पवार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बैठक में मौजूद हैं, इसके लिए मैं उनका आभार व्यक्त करता हूं.