मुर्गा बनाया, फिर मासूम के मुंह में ठूंस दी बीड़ी… छात्र ने मांगी छुट्टी तो भड़क गया टीचर, की बेरहमी से पिटाई

उत्तर प्रदेश के इटावा के एक सरकारी स्कूल में छात्र को टीचर ने छुट्टी मांगने पर बेरहमी से पीटा और फिर उसे मुर्गा बनाकर उसके मुंह में बीड़ी का छिलका ठूंस दिया. ये मामला ऊसराहार थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां नगला गंगे प्राइमरी स्कूल में तैनात हेडमास्टर सुनील कुमार ने सिर्फ छुट्टी और पानी मांगने पर एक मासूम छात्र को खूब पीटा और उसे सख्त सजा दी.

Advertisement

कक्षा 4 में पढ़ने वाले छात्र ने जब टीचर से स्कूल का काम खत्म होने पर घर जाने की इजाजत मांगी तो टीचर तिलमिला उठा. उसने पहले बच्चे को बुरी तरह पीटा, फिर मुर्गा बना दिया. इसके बाद टीचर ने छात्र के मुंह में जबरन बीड़ी का छिलका और तंबाकू ठूंस दिया, जिसकी वजह से छात्र स्कूल में ही बेहोश हो गया. होश में आने के बाद छात्र किसी तरह स्कूल की बाउंड्री लांघकर घर पहुंचा.

टीचर ने परिजनों को भी धमकाया

छात्र के घर पहुंचने पर जब परिजनों ने उसकी हालत देखी और बच्चे से पूछा कि क्या हुआ है. छात्र ने परिजनों से आपबीती बताई तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. छात्र की बुआ गीता देवी और अन्य ग्रामीण जब स्कूल शिकायत लेकर पहुंचे, तो आरोपी टीचर ने अपनी बेल्ट निकाली और हाथ में लहराकर उन्हें भी धमकाया. इस दौरान का टीचर का वीडियो भी सामने आया है. जब टीचर की इस हरकत के बारे में और गांव वालों को जानकारी मिली तो सैकड़ों ग्रामीण स्कूल पहुंच गए.

पुलिस के सामने भी नहीं बदले तेवर

गांव वालों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंची तो भी आरोपी टीचर स्कूल का दरवाजा अंदर से बंद कर चारपाई पर आराम से बीड़ी पी रहा था. पुलिस को देखकर भी उसके तेवर नहीं बदले. उसने दबंगई दिखाते हुए कहा कि मेरा कोई कुछ नहीं कर सकता. ग्रामीणों के मुताबिक आरोपी हेडमास्टर बिना इजाजत के स्कूल परिसर में ही रह रहा था. कक्षा से चारपाई, माचिस, बीड़ी और हेडमास्टर का पर्सनल सामान भी मिला. ग्रामीणों ने बताया कि वह महीनों से बच्चों के साथ दुर्व्यवहार कर रहा था. छात्राएं भी डर के साए में थीं.

आरोपी टीचर को हिरासत में लिया

पीड़ित छात्र के फूफा छोटेलाल शाक्य की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी टीचर को हिरासत में ले लिया है. थाना प्रभारी बलराम मिश्रा ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है और मामले की जांच की जा रही है. बेसिक शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि खंड शिक्षा अधिकारी को तत्काल जांच सौंपी गई है. रिपोर्ट के आधार पर आरोपी के खिलाफ कड़ी विभागीय कार्रवाई की जाएगी. इस घटना के बाद से गांव वालों में जबरदस्त आक्रोश है. लोगों की मांग है कि टीचर को जेल भेजा जाए. बच्चों के पढ़ाई के मंदिर को अपवित्र करने वाले व्यक्ति को कोई रियायत नहीं मिलनी चाहिए.

Advertisements