उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले में हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जहां एक हिंदू महिला ने मुस्लिम युवक से प्रेम विवाह कर इस्लाम अपना लिया. हालांकि, शादी के कुछ साल बाद ही पति उसे प्रताड़ित करने लगा. वह अब दूसरी शादी करना चाहता है. जबकि, पीड़ित महिला प्रेग्नेंट है. वह गोद में 2 साल के बच्चे को लिए न्याय के लिए भटक रही है.
पूरा मामला श्रावस्ती जिले के इकौना थाना क्षेत्र के विशुनापुर गांव का है. जहां के रहने वाले तौफीक खान से निकाह कर हिंदू महिला नरगिस बनी थी. लेकिन नरगिस अब पति तौफीक खान के खिलाफ थाने में शिकायत करने पहुंची है. उसका आरोप है कि दूसरी शादी के चक्कर में पति तौफीक उसे प्रताड़ित कर रहा है.
आरोपी तौफीक खान मूल रूप से श्रावस्ती के इकौना के बिशुनापुर गांव का ही निवासी है. नरगिस ने इकौना पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह मेरी नहीं सुन रही है. प्रेग्नेंट होने के बावजूद नरगिस गोद में 2 साल के मासूम को लिए न्याय के लिए इधर-उधर भटक रही है. फिलहाल, इकौना पुलिस का कहना है कि उक्त प्रकरण में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है. विधिक कार्यवाही की जा रही है.
पीड़िता का आरोप है शादी से पहले तौफीक ने उसको मुस्लिम बनाया फिर नागपुर में छोड़कर श्रावस्ती भाग आया. ऐसा उसने एक नहीं दो बार किया. जब वापस नहीं लौटा तो बिना टिकट ट्रेन में बैठी और उसको ढूंढते हुए श्रावस्ती आ गई. पीड़िता अभी डेढ़ माह की प्रेग्नेंट है. उसका एक बच्चा भी है जो महज 2 साल का है. उसने पुलिस से मदद और न्याय की गुहार लगाई है. अब पुलिस तौफीक को तलाश रही है.