रीवा का नाम किया रौशन! रोमिल और शुभम बने यूपीएससी टॉपर, परिवार में खुशी का माहौल

मध्य प्रदेश : रीवा का नाम एक बार फिर गौरवान्वित हुआ है. यूपीएससी के हाल ही में घोषित परिणामों में रोमिल द्विवेदी और शुभम शुक्ला ने शानदार प्रदर्शन किया है.

रोमिल द्विवेदी ने यूपीएससी परीक्षा में 27वीं रैंक हासिल की है। रोमिल, सहकारिता विभाग के उपयुक्त के.के. द्विवेदी के बेटे हैं. उनके चाचा प्रकाश द्विवेदी रीवा संभागीय पेंशन कार्यालय में सहायक संचालक के पद पर कार्यरत हैं. इस सफलता ने रोमिल का आईएएस अधिकारी बनने का सपना साकार कर दिया है.

शुभम शुक्ला: 116वीं रैंक, शुभम शुक्ला, रीवा के उर्रहट रावीन्द्र नगर वार्ड 16 निवासी ने यूपीएससी परीक्षा में 116वीं रैंक प्राप्त की है। शुभम पहले से ही नई दिल्लीपरीक्ष.असिस्टेंट डायरेक्टर के पद पर कार्यरत थे.

उनके दादाजी, जो खुद एक अधिकारी थे, जिनका सपना था कि शुभम कलेक्टर बनें. शुभम ने इस सपने को सच कर दिखाया.

परिवार की खुशी और संघर्ष की कहानी

दोनों परिवारों में इस सफलता के बाद खुशी का माहौल है। शुभम की मां ने कहा, “यह हमारे परिवार के लिए गर्व का क्षण है. शुभम ने जो मेहनत की, उसका परिणाम हमें आज मिला है। उनकी बहन ने बताया, शुभम हमेशा पढ़ाई में अव्वल रहा है और आज उसकी मेहनत का फल हम सबके सामने है.

शुभम के पिताजी ने कहा कि शुभम को प्रेरणा उनके दादाजी से मिली, जो हमेशा उसे समाज सेवा के लिए प्रेरित करते थे. शुभम की प्रारंभिक शिक्षा बाल भारती स्कूल से हुई और बाद में उन्होंने डीएवी इंदौर से सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की.

यह सफलता दिखाती है कि दृढ़ संकल्प, मेहनत और लगन से किसी भी लक्ष्य को पाया जा सकता है. रोमिल और शुभम ने न केवल अपने परिवार का बल्कि पूरे रीवा का नाम रोशन किया है.

Advertisements
Advertisement