मुंगेली में एक युवक स्नैपचैट पर युवती का अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर रहा था। आरोपी आदर्श सिंह (23) ने पीड़िता को स्नैपचैट चैट वायरल करने की धमकी देकर वीडियो कॉल पर अश्लील हरकतें करने को मजबूर किया था।
मामला तब सामने आया जब 15 मार्च 2025 को पीड़िता की भाभी को उनकी ननद ने वीडियो भेजा। पीड़िता ने बताया कि मार्च 2023 से वह बैहरसरी निवासी आदर्श सिंह से स्नैपचैट और फोन पर बात करती थी। आरोपी ने उसे धमकी दी कि अगर वह वीडियो कॉल पर कपड़े नहीं उतारेगी तो वह उनकी चैट परिवार को दिखा देगा।
डर के मारे पीड़िता ने अप्रैल-मई में वीडियो कॉल पर उसकी मांग पूरी की। आरोपी ने इस दौरान स्क्रीन रिकॉर्डिंग कर ली। आरोपी ने शारीरिक संबंध बनाने की मांग भी की, जिसे पीड़िता ने मना कर दिया। इसके बाद आरोपी ने उसे गालियां दीं।
करीब दो साल तक बातचीत बंद रही। अब आरोपी ने वह वीडियो पीड़िता के परिजनों और दोस्तों को भेज दिया। पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के निर्देश पर 7 अप्रैल 2025 को आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट और आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया। साइबर सेल की मदद से आरोपी को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया है।