राजस्थान के बाड़मेर से अजीबोगरीब और रोंगटे खड़े कर देने वाली वारदात सामने आई है. यहां एक परिवार ने पानी की टंकी में छलांग लगाकर जान दे दी. मृतकों में पति, पत्नी और दो छोटे बच्चे शामिल हैं. हैरानी की बात ये थी कि छोटे बेटे को पहले दुल्हन की तरह तैयार किया गया. उसकी ढेर सारी तस्वीरें खींचीं फिर परिवार ने जान दे दी. घटना के बारे में तब पता चला जब परिवार के एक सदस्य ने उन्हें फोन किया. मगर किसी ने भी काफी देर तक फोन नहीं उठाया. तब उसने पड़ोसियों से उनके बारे में पूछा. फिर यह मामला उजागर हुआ.
जांच में पता चला कि सुसाइड से पहले कविता ने छोटे बेटे रामदेव को दुल्हन की तरह सजाया. गहने पहनाए, श्रृंगार किया, लिपस्टिक से लेकर आंखों में काजल भी लगाया. रामदेव की कई सारी तस्वीरें खींचीं. रामदेव ने भी शर्माते हुए लड़कियों की तरह स्टाइल मारते हुए फोटो खिंचवाईं. इसके कुछ ही देर बाद कविता, शिवलाल और दोनों बेटे घर से 20 मीटर दूर स्थित पानी की टंकी में कूद गए.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
अलग मकान बनाना था सपना
मृतका कविता के चाचा गोपीलाल ने बताया- हमारे दामाद शिवलाल प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मिले पैसे से अलग मकान बनाना चाहते थे. मगर उनके भाई और मां इसका विरोध कर रहे थे. इस पारिवारिक तनाव से वह मानसिक रूप से परेशान थे. बताया जा रहा है कि उन्होंने 29 जून को एक सुसाइड नोट भी लिखा था, लेकिन तब कोई कदम नहीं उठाया. सुसाइड नोट में यह भी लिखा है कि पूरे परिवार का दाह-संस्कार घर के बाहर ही किया जाए.
माता-पिता गए थे घर से बाहर
परिवार के मुताबिक, शिवलाल और कविता ने पहले ही यह कदम उठाने की योजना बना ली थी. मंगलवार को जब शिवलाल की मां अपने भाई से मिलने बाड़मेर गई थीं और पिता किसी धार्मिक कार्य के लिए बाहर थे, तभी दोनों ने अपने-अपने मोबाइल बंद किए और बच्चों के साथ खुदकुशी कर ली.
पुलिस कर रही है जांच
पुलिस ने दोनों पक्षों के रिश्तेदारों के बयान दर्ज कर लिए हैं. आत्महत्या के पीछे घरेलू कलह और मानसिक तनाव को संभावित कारण माना जा रहा है. पुलिस अब खुदकुशी के लिए उकसाने की धाराओं के तहत भी जांच कर रही है. साथ ही सुसाइड नोट और पारिवारिक विवादों को भी जांच में शामिल किया गया है.