“बीवी को मायके छोड़ने के बहाने किया बेहोश, फिर नहर किनारे फेंका: इटावा में दहेज प्रताड़ना का सनसनीखेज मामला”

इटावा, उत्तर प्रदेश:महज दो महीने की शादी और दहेज के लिए एक महिला को जहरभरे धोखे का शिकार बना दिया गया। इटावा में एक नवविवाहिता ने अपने पति पर सनसनीखेज आरोप लगाते हुए एसएसपी को शिकायत सौंपी है। पीड़िता के मुताबिक, पति ने मायके छोड़ने के बहाने उसे कार में बैठाया और रास्ते में नशीली दवा छिड़ककर बेहोश कर दिया, फिर इकदिल नहर किनारे फेंक दिया

महिला की पहचान श्यामवती के रूप में हुई है, जो आगरा के जैतपुर कलां की रहने वाली है। उसकी शादी 30 अप्रैल को किताब सिंह से हुई थी। पीड़िता ने बताया कि शादी के बाद से ही अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जाने लगा। आरोप है कि उसे कमरे में बंद कर मारपीट की गई और मुंह में कपड़ा ठूंसकर चुप कराया गया।

घटना के दिन पति अपने दोस्त की कार से उसे मायके छोड़ने का बहाना बना ले गया, लेकिन बीच रास्ते में उसे बेहोश कर नहर के पास फेंक दिया। होश में आने पर महिला ने एक राहगीर की मदद से पुलिस को सूचना दी। फिलहाल, पुलिस ने महिला के बयान दर्ज कर लिए हैं और मामले की जांच जारी है।

पीड़िता और उसके परिजन एसएसपी कार्यालय पहुंचकर पति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि आरोपी से पूछताछ की जाएगी और जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

Advertisements
Advertisement