छतरपुर : बीते रोज सोशल मीडिया पर एक नहीं बल्कि दो वीडियो तेजी से वायरल हुए, पहला वीडियो बमीठा थाना क्षेत्र का था जिसमे चार लड़के एक युवक को निर्वस्त्र कर पीटते नजर आये, इसके बाद छतरपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र का दुसरा वीडियो सामने आया जिसमे एक युवक पीड़ित लड़के से जूता चटवाता है,बाद में उसके चेहरे पर कई लात मारता है.
दोनो घटनाओं का वीडियो वायरल कर अपनी गुंडई का अहसास दिलाते है. फिलहाल पुलिस ने दोनों घटनाओं में शामिल आरोपी मोंटी उर्फ गजेंद्र प्रजापति ,राशू बुंदेला ,नितिन पांडे आशीष उपाध्याय, कपिल राजपूत को गिरफ्तार किया है. जिसमें से रासु ,आशीष और नितिन पांडे के खिलाफ पूर्व में भी कई अपराध दर्ज हैं.
आरोपी रासु बुंदेला के पास से एक 315 वोर का अवैध कट्टा भी जप्त किया गया है. गिरफ्तार के बाद पुलिस ने आरोपियों का जुलूस भी निकला है. घटना को लेकर छतरपुर एसपी अगम जैन ने बताया कि बीते रोज दो अलग-अलग वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुए थे जिसमें कुछ लोग अलग-अलग दो लड़कों के साथ मारपीट करते नजर आ रहे हैं.
पहली घटना बमीठा थाना क्षेत्र की थी तथा दूसरी सिविल लाइन थाना क्षेत्र की थी, जिसे लेकर दोनों थानों में आरोपियों के विरुद्ध अलग-अलग धाराओं के अंतर्गत केस कायम किए गए .फरियादियों के बताएं अनुसार पुलिस टीम के द्वारा बीते रोज ही तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था, वहीं घटना के शेष दो आरोपियों को आज पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
उन्होंने बताया कि पकड़े गए 3 आरोपियों के पूर्व से भी आपराधिक रिकॉर्ड हैं जिसके आधार पर पुलिस अग्रिम जमानत निरस्तीकरण और साथ ही जिला बदर की कार्यवाही भी प्रस्तावित करेंगी. एसपी ने कहा एक सख्त संदेश इसके माध्यम से जाना चाहिए ताकि कोई भी इस प्रकार से मारपीट और इस प्रकार से वीडियो बनाकर रंगदारी जमाने का प्रयास न करें. उन्होंने बताया की मूर्ति विसर्जन के दौरान आपस में डीजे बजाने को लेकर इनका विवाद हुआ था ,इसके बाद आरोपी युवकों ने अलग-अलग दोनों घटनाएं कारित की थी, वहीं आरोपियों का वीडियो बनाने का उद्देश्य भय उत्पन्न करना था.