मधेपुरा: पत्नी और दामाद पर हत्या का आरोप, गला रेतकर अधेड़ की नहर किनारे हत्या, पुलिस ने पत्नी को लिया हिरासत में

मधेपुरा : मधेपुरा जिले के मुरलीगंज थाना क्षेत्र के बेलोडीह गांव में सोमवार सुबह एक अधेड़ व्यक्ति का गला रेतकर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान खाड़ी वार्ड-14 निवासी सुभूकलाल यादव के बेटे जसवंत कुमार (45) के रूप में की गई है. उसका शव धान के खेत में नहर किनारे पड़ा मिला. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी.मृतक की मां उर्मिला देवी ने अपने बेटे की हत्या का आरोप उसकी पत्नी पुनीता देवी और दामाद अमित कुमार पर लगाया है. उन्होंने बताया कि जसवंत और पुनीता के बीच पिछले तीन सालों से विवाद चल रहा था.पुनीता अपने दामाद के नाम एक बीघा जमीन लिखवाने का दबाव बना रही थी, जिसे लेकर कोर्ट में केस भी चल रहा था.

परिजनों का कहना है कि जसवंत जमीन देने के लिए तैयार नहीं था और उसने हाल ही में वह जमीन सूद पर दे दी थी. इसके बाद पत्नी पुनीता ने उसे जान से मारने की धमकी दी थी.सोमवार सुबह परिजनों को सूचना मिली कि बेलो गांव के पास नहर किनारे जसवंत का शव पड़ा है.

रविवार की रात गांव के अंशु कुमार ने जसवंत को खाद लोड करने के बहाने गाड़ी पर बुलाया और संभवतः उसे वहां ले जाकर वारदात को अंजाम दिया गया. जसवंत की तीन बेटियां हैं – नेहा (15), निधि (13) और ब्यूटी (11)। नेहा की शादी पुनीता ने अपनी मर्जी से गांव के युवक अमित कुमार से करवाई थी और उसी दामाद के लिए जमीन की मांग कर रही थी.पुलिस ने पत्नी पुनीता देवी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. मुरलीगंज थाना अध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. पुलिस अन्य संदिग्धों से भी पूछताछ कर रही है. गांव में घटना के बाद से दहशत का माहौल है.

Advertisements
Advertisement