मधुबनी: सकरी-मोहनबढ़ियाम में नई सड़क परियोजना का शिलान्यास, ग्रामीणों में खुशी

मधुबनी : मधुबनी जिले के पंडौल प्रखंड के सकरी-मोहनबढ़ियाम में एक नई सड़क परियोजना का शिलान्यास किया गया। NH-27 सर्विस रोड से मोर्ची टोला तक 1.24 करोड़ रुपए की लागत से यह सड़क बनाई जाएगी. क्षेत्रीय विधायक और पूर्व उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ ने नारियल फोड़कर और शिलापट्ट का अनावरण कर निर्माण कार्य का शुभारंभ किया.

Advertisement1

विधायक महासेठ ने कहा कि यह सड़क क्षेत्र की जीवनरेखा बनेगी और आवाजाही को सुगम करेगी.  साथ ही शिक्षा, स्वास्थ्य और व्यापार में सकारात्मक बदलाव लाएगी. उन्होंने कहा कि सरकार ग्रामीण क्षेत्रों की आधारभूत संरचना को मजबूत करने के लिए लगातार प्रयास कर रही है.

स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि लंबे समय से सड़क निर्माण की मांग की जा रही थी. बरसात के दिनों में कीचड़ और गड्ढों के कारण आवाजाही कठिन हो जाती थी, जिससे बच्चों और बुजुर्गों को विशेष परेशानी होती थी। अब सड़क बनने से रोजगार और व्यापार की संभावनाएँ बढ़ेंगी. स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच आसान होगी और विद्यार्थियों को स्कूल-कॉलेज जाने में सुविधा होगी.कार्यक्रम में संजय यादव, पवन यादव, अनिल राय, राजेश खरगा, हेमंत सिंह समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे. सभी ने इस सड़क को गांव के विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया. ग्रामीणों ने आशा व्यक्त की कि इस परियोजना से क्षेत्र में समग्र विकास को गति मिलेगी. इस अवसर पर लोगों ने विधायक का स्वागत कर उन्हें धन्यवाद दिया. ग्रामीणों का कहना है कि अब उनका जीवन पहले से अधिक सुरक्षित और सुविधाजनक होगा.

Advertisements
Advertisement