Left Banner
Right Banner

मधुबनी: प्रेम विवाहिता का शव संदिग्ध हालात में बरामद, पति हिरासत में; परिजनों ने ससुराल वालों पर लगाया आरोप

मधुबनी : मधुबनी जिले के देवधा थाना क्षेत्र के अकौन्हा गांव में शुक्रवार देर रात एक प्रेम विवाहिता का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला. घटना करीब रात 1 बजे की बताई जा रही है।.पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया और मृतका के पति को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.

जानकारी के अनुसार, विवाहिता ने कुछ समय पहले ही अपने प्रेमी के साथ शादी की थी. परिजनों का कहना है कि शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष का व्यवहार ठीक नहीं था और मृतका कई बार फोन पर अपनी परेशानियां साझा कर चुकी थी.

शनिवार सुबह करीब 8 बजे पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी की गई.अस्पताल परिसर में परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि, मौत आत्महत्या है, हादसा है या हत्या. पुलिस सभी संभावित बिंदुओं पर गहनता से जांच कर रही है. जांच के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा.

Advertisements
Advertisement