मधुबनी: प्रसव के दौरान महिला की मौत, परिजनों ने चिकित्सक पर लापरवाही और रुपए वसूली का लगाया आरोप

मधुबनी जिले के हरलाखी प्रखंड अंतर्गत उमगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) में प्रसव के दौरान एक महिला की मौत हो गई. मृतका की पहचान फुलहर गांव निवासी 30 वर्षीय कविता देवी के रूप में हुई है. परिजनों के अनुसार, प्रसव पीड़ा के कारण उसे CHC उमगांव लाया गया था, जहां प्रसव के बाद बच्चा सुरक्षित जन्मा, लेकिन महिला की तबीयत बिगड़ने लगी.

परिजनों का आरोप है कि चिकित्सक की लापरवाही के कारण प्रसूता की नस कट गई, जिससे अत्यधिक रक्तस्राव हुआ. मौके पर मौजूद आशा कार्यकर्ता ने भी मदद नहीं की और अस्पताल से चली गई. गंभीर हालत में महिला को रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया.

परिवार ने यह भी आरोप लगाया कि इलाज और ऑपरेशन के नाम पर डॉक्टर ने चार हजार रुपए की अवैध वसूली की. घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण अस्पताल परिसर में आक्रोशित होकर जुट गए और स्वास्थ्य विभाग व अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि सरकारी अस्पतालों में गरीब परिवारों से अवैध वसूली की जाती है, एक्सपायर दवाइयां दी जाती हैं और सही इलाज न मिलने से मरीजों की जान जा रही है. उन्होंने दोषी चिकित्सक व स्टाफ पर कठोर कार्रवाई की मांग की.वहीं, CHC उमगांव के प्रभारी चिकित्सक डॉ. लीलेश कुमार ने सभी आरोपों को निराधार बताया है. उन्होंने कहा कि मामले की जांच चल रही है. मृतका के परिजनों ने सिविल सर्जन मधुबनी से उच्चस्तरीय जांच की मांग की है.

Advertisements
Advertisement