Madhya Pradesh: गुना जिले में म्याना थाना के उमरी चौकी क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक अज्ञात शख्स ने 10 वर्षीय नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया है, पीड़िता को जंगल में ले जाकर उसके साथ यह घिनौना कृत्य किया गया.
जानकारी के अनुसार, पीड़िता और उसकी मां मक्का की फसल बेचने बाजार गई थी. मक्का बेचने के बाद ग्राहक बना शैतान महिला के पास आया और कहा कि, मैंने जो मक्का खरीदी थी उसमें 100 रुपये कम दिए थे तुम्हारी बच्ची को मेरे साथ भेज दो तो मैं उसे दे दूंगा. कहकर मासूम को अपने साथ मोटरसाइकल पर ले गया और पैसे देने के बहाने जंगल में ले जाकर घिनौनी वारदात को अंजाम दे डाला, देर शाम तक जब पीड़िता घर नहीं लौटी तो परिजनों ने इसकी खबर स्थानीय पुलिस को दी.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
सूचना मिलते ही सिरसी पुलिस ने उमरी पुलिस को अवगत कराया और दोनों थानों की पुलिस टीम ने जंगल में तलाशी शुरू कर दी. काफी खोजबीन के बाद जंगल मे पुलिस को पीड़िता गंभीर हालत में मिली. उसे तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर देखकर डॉक्टरों ने उसे भोपाल रेफर कर दिया. फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. पुलिस आरोपी की तलाश में सघनता से जुटी हुई है, इस घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है.