Madhya Pradesh: 11 एकड़ अरहर की फसल जलकर राख, किसानों की मेहनत पर फिरा पानी

Madhya Pradesh: बनपाडर जिले के ग्राम बनपाडर में बुधवार को अचानक लगी आग ने किसानों की महीनों की मेहनत को पल भर में राख कर दिया, आग की इस घटना में 11 एकड़ में लहलहा रही अरहर की फसल जलकर खाक हो गई। आग लगने का कारण अज्ञात बताया जा रहा है, लेकिन तेज़ हवाओं के चलते आग ने तेजी से खेतों को अपनी चपेट में ले लिया.

Advertisement

प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह खेत रामगोविंद सिंह का था, जबकि सुशील यादव और रामलाल साकेत ने अधिया (साझेदारी) पर खेती कर रखी थी, आग लगते ही गांव में हड़कंप मच गया और ग्रामीणों ने मिलकर आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन तेज़ लपटों के कारण वे असफल रहे। इस दौरान किसानों की आंखों के सामने उनकी मेहनत जलकर राख होती रही, लेकिन कोई कुछ नहीं कर सका.

स्थानीय लोगों के अनुसार, अगर समय रहते दमकल की गाड़ी पहुंच जाती तो नुकसान को कम किया जा सकता था। हालांकि, प्रशासन को सूचना देने के बावजूद समय पर सहायता नहीं मिल सकी। किसान पहले ही महंगे बीज, खाद और मजदूरी के बढ़ते खर्चों से परेशान थे, अब इस आग से हुए नुकसान ने उनकी कमर तोड़ दी है.

किसानों ने सरकार से मुआवजे की मांग की है, ताकि उनकी आर्थिक स्थिति में कुछ राहत मिल सके। प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि नुकसान का आंकलन कर रिपोर्ट तैयार की जाएगी और पीड़ित किसानों को यथासंभव मदद दिलाने की कोशिश होगी.

Advertisements