Madhya Pradesh: मऊगंज में 11 वारंटियों की गिरफ्तारी, गुंडों को दी गई अंतिम चेतावनी

मऊगंज के नईगढ़ी थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक बार फिर अपराधियों के खिलाफ बड़ा अभियान चलाकर सख्त संदेश दिया है। सोमवार को ‘वारंटी पता-तलाश अभियान’ के तहत नईगढ़ी पुलिस ने 11 वारंटी आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। इनमें 9 सामान्य वारंटी और 2 स्थाई वारंटी शामिल हैं. सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया.

अभियान की अगुवाई थाना प्रभारी जगदीश ठाकुर ने की, जिसमें कुल 18 पुलिसकर्मियों की टीम शामिल रही. विशेष बात यह रही कि इस कार्रवाई में वी बटालियन जबलपुर के जवानों ने भी सहयोग किया, जिससे पूरे क्षेत्र में सुरक्षा का मजबूत संदेश गया.

गिरफ्तार सामान्य वारंटी आरोपियों में दुरपेंद्र सोधिया, मोलई जायसवाल, महेंद्र पटेल, लक्ष्मीकान्त गौतम, राजीव साकेत, रामनेवाज केवट, रघुराई साकेत, रावेंद्र प्रजापति और हिन्छलाल प्रजापति के नाम शामिल हैं। वहीं, स्थाई वारंटी में भारत प्रजापति और रमेश साकेत को पुलिस ने धर दबोचा.

अभियान के दौरान पुलिस ने क्षेत्र के गुंडा-बदमाशों की पहचान कर उन्हें चेतावनी भी दी कि यदि वे दोबारा अपराध में लिप्त पाए गए, तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

नईगढ़ी पुलिस ने स्पष्ट किया है कि यह अभियान अभी समाप्त नहीं हुआ है. अन्य फरार आरोपियों की तलाश लगातार जारी है और आने वाले दिनों में और भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Advertisements
Advertisement