Madhya Pradesh: शहपुरा जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रियंका आर्मो के विरुद्ध 13 जनपद सदस्यों ने लाया अविश्वास प्रस्ताव, कलेक्टर को दी सूचना

Madhya Pradesh: डिंडोरी जिले के जनपद पंचायत शहपुरा के 13 जनपद सदस्यों ने शुक्रवार के दिन विहित प्राधिकारी ,कलेक्टर डिंडोरी को जनपद अध्यक्ष शहपुरा प्रियंका आर्मो के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचकर पत्र सहित सूचना दी।अविश्वास प्रस्ताव में 7 बिंदुओं का उल्लेख है.

Advertisement

१,निर्वाचन के पश्चात दिनांक 05.08.2022 को शपथ ग्रहण का कार्य सम्पन्न हुआ एवं प्रियंका आर्मी ने अध्यक्ष पद पर अपना कार्यभार ग्रहण किया इस तरह से आज दिनांक 28.02.2025 को अध्यक्ष के कार्यकाल का ढाई वर्ष से अधिक का समय व्यतीत हो चुका है.

2 यह कि नियमानुसार जनपद पंचायत की नियमित मासिक बैठक किये जाने के प्रावधान होने के पश्चात् भी 30 माह में 30 बैठके आयोजित की जानी चाहिए थी किन्तु मात्र 8 मासिक : शश्व बैठकों का ही आयोजन किया गया है जिससे क्षेत्र के विकास में बहुत बड़ा प्रभाव पड़ा है एवं अध्यक्ष के द्वारा घोर लापरवाही की गई है.

3. यह कि जनपद पंचायत की मासिक बैठक अब तक 8 बार ही की गई है किन्तु जो प्रस्ताव पारित किये गये है उसपर कार्यवाही न किया जाकर अध्यक्ष द्वारा व्यक्तिगत लाभ को देखते कार्य किया गया है जो कि नियम के विपरीत है एवं जनविरोधी कृत्य है.

4 यह कि जनपद अध्यक्ष द्वारा जनपद सदस्यों के प्रति द्वेषतापूर्ण व्यवहार करना एवं सदस्यों के निर्वाचन क्षेत्र में भेद-भाव करते हुए पंचायत निधि का उपयोग किया जाता है जिससे हम सदस्यों का निर्वाचित होने का महत्व ही समाप्त हो गया है.

5,यह कि शपथ ग्रहण समारोह के पश्चात् अध्यक्ष द्वारा आज दिनांक तक यानि कि 30 माह व्यतीत होने के पश्चात् समान्य प्रशासन समिति की मात्र 1 बैठक ही आयोजित की गई है जो कि अध्यक्ष पद के दायित्वों के निर्वहन में घोर लापरवाही है.

6. यह कि जनपद पंचायत के प्रमुख समितियों में से महिला बाल विकास समिति एक महत्पूर्ण समिति है किन्तु लगभग 02 वर्षों से सभापति का पद रिक्त है.

7. यह कि जनपद पंचायत शहपुरा के अध्यक्ष के कृत्यों से क्षेत्र का विकास नहीं हो पा रहा है तथा क्षेत्र की जनता में आक्रोश व्याप्त है ऐसी स्थिति में प्रियंका आर्मी का पद पर बने रहना जनहित के विरोध में होने के कारण हम अविश्वास प्रस्ताव के माध्यम से पदच्युत करना चाहते है.

इन 13 जनपद सदस्यों ने अध्यक्ष शहपुरा के खिलाफ लाया अविश्वास प्रस्ताव

1,देव करन परस्ते,जनपद सदस्य क्षेत्र क्रमांक 07

2. सरोज बाई परस्ते जनपद सदस्य क्षेत्र क्रमांक 10

3. टेकेश्वर साहू जनपद सदस्य क्षेत्र क्रमांक 15

4 मोती बाई तेकाम जनपद सदस्य क्षेत्र क्रमांक 08

5. जितेन्द्र चंदेल जनपद सदस्य क्षेत्र क्रमांक 12

6. देवीदीन झारिया जनपद सदस्य क्षेत्र क्रमांक 11

7. चमरा सिंह तिलगाम जनपद सदस्य क्षेत्र क्रमांक 01

8 दीपा परस्ते जनपद सदस्य क्षेत्र क्रमांक 16

9. ज्योति परस्ते जनपद सदस्य क्षेत्र क्रमांक 02

10. कीर्ति साहू जनपद सदस्य क्षेत्र क्रमांक 14

11. हरिसिंह आर्मी जनपद सदस्य क्षेत्र क्रमांक 17

12 दुर्गा उद्दे जनपद सदस्य क्षेत्र क्रमांक 04

13. शांति धुर्वे जनपद सदस्य क्षेत्र क्रमांक 06

Advertisements