Madhya Pradesh: सीधी में छत से गिरने की वजह से 17 वर्षीय किशोरी की हुई मौत 

Madhya Pradesh: सीधी जिले से एक मामला निकलकर सामने आया है जहां छत से गिरने की वजह से एक 17 वर्षीय किशोरी की मौत हो गई है जानकारी के मुताबिक छत ढलाई का काम अभी हाल ही में हुआ था ऊपर पानी देखने के लिए किशोरी गई हुई थी तभी अचानक उसका पैर फिसल गया जिसकी वजह से वह जमीन पर गिर गई और उसकी मौत हो गई है.

Advertisement

दरअसल पूरा मामला सीधी जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत जोगीपुर नई बस्ती से निकलकर सामने आ रहा है जहां आरती सोनकर उम्र 17 वर्ष अपने ही घर के ऊपर छत में पानी देखने के लिए गई हुई थी तभी अचानक उसका पैर फिसल गया जिसकी वजह से वह जमीन पर गिर गई वहां पर मौजूद परिवार के लोगों ने जिला अस्पताल सीधी में भर्ती कराया लेकिन उपचार के दौरान उसे चिकित्सकों के द्वारा मृत घोषित कर दिया गया है यह पूरा मामला शनिवार के दिन तकरीबन 1:00 निकलकर सामने आ रहा है वही मामला पंजीबद्ध करते हुए आगे की कार्यवाही में पुलिस जुट गई है.

इस पूरे मामले को लेकर के अस्पताल चौकी पुलिस के द्वारा बताया गया है की छत से गिरने की वजह से किशोरी की मौत हुई है शव को कब्जे में लेकर पंचनामा तैयार किया गया एवं परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है और आगे की कार्यवाही की जा रही है.

Advertisements