Madhya Pradesh: सागर की देवरी थाना पुलिस ने ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा खिलाते हुए दो सटोरियों को गिरफ्तार किया है, उनके कब्जे से मोबाइल, सट्टे का हिसाब-किताब और नकद रुपए जब्त किए हैं, मामले में सटोरियों से सट्टे के नेटवर्क के संबंध में पूछताछ की जा रही है.
पुलिस के अनुसार, मुखबिर से सूचना मिली थी कि छोटू उर्फ तिलक यादव उसके मोबाइल से क्रिकेट सट्टा की मास्टर आईडी से लोगों को सट्टा खिला रहा है, झुनकू पुल के पास रोड किनारे बैठा है, सूचना मिलते ही पुलिस टीम कार्रवाई के लिए रवाना हुई.
टीम ने झुनकू पुल के पास घेराबंदी कर छोटू उर्फ तिलक पिता विजय यादव उम्र 27 साल निवासी झुनकू वार्ड देवरी को पकड़ लिया। उसके पास से मोबाइल जब्त किया, मोबाइल में क्रिकेट सट्टा की आईडी खुली थी.
जिसमें क्रिकेट सट्टे का लेन-देन का हिसाब था। मोबाइल में क्रिकेट लाइन गुरु एप में क्रिकेट सट्टा के रन और भाव दिखाई दे रहे थे, मामले में पुलिस ने एप के स्क्रीनशॉट लेकर जब्त किए हैं, उसे पकड़कर पुलिस थाने लाई। जहां पूछताछ की गई.
पूछताछ में छोटू उर्फ तिलक ने बताया कि, उक्त क्रिकेट सट्टा की मास्टर आईडी अन्ना उर्फ अनिल पिता तेजराम कोष्टी उम्र (25) वर्ष निवासी खंडेराव वार्ड से 3% कमीशन पर ली थी। अन्ना उर्फ अनिल कोष्टी के द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर पर फोन-पे के माध्यम से क्रिकेट सट्टा के रुपए ट्रांसफर करना बताया.