Madhya Pradesh: 200 दिन में रकम चार गुना करने का लालच देकर हड़पे 36 लाख रुपए, जानिए पूरा मामला

Madhya Pradesh: कटनी के कुठला पुलिस ने आज चिटफंड कंपनी संचालित करते हुए 36 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने वाले चौथे आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया है, आपको बता दें कि यह मामला 200 दिन मे पैसा चार गुना करने का बीते वर्ष चर्चा में तब आया था जब रुपए चार गुणा करने के लालच में कई लोग ठगे गए.

कुठला पुलिस के मुताबिक उक्त मामले मे पैसा चार गुना करने के नाम पर 36 लाख रुपए हड़पने के आरोप में चौथा आरोपी भी गिरफ्तार कर लिया गया है, इसके पूर्व तीन आरोपियों को 2023 में ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चूका है, थाना प्रभारी अभिषेक चौबे ने बताया की धोखाधड़ी कर एक साल से फरार आरोपी विश्वजीत सिंह बड़वारा निवासी को गिरफ्तार कर लिया गया है. इसके पूर्व तीन आरोपी पहले ही अरेस्ट हो चुके थे.

2023 में इस चिटफंड कंपनी की शिकायत कुठला थाने में हुई थी, कुठला थाना क्षेत्र पन्ना मोड़ पर ASEC इनवेस्टमेंट के नाम से संचालित थी, चिटफंड कंपनी धोखाधड़ी के आरोपी को अरेस्ट कर न्यायालय में पेश किया गया.

Advertisements
Advertisement