Madhya Pradesh: दमोह के बनवार चौकी क्षेत्र में महादेव घाट के पास बोलेरो अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई, मंगलवार सुबह करीब 11 बजे हुए हादसे में एक ही परिवार के 8 लोगों की मौत हो गई, इनमें 5 बहनें शामिल हैं। 8 और 10 साल के दो बच्चों की भी जान गई है.
पुलिस ने बताया कि जबलपुर जिले का परिवार बांदकपुर से जागेश्वर धाम के दर्शन करने के बाद लौट रहा था. बोलेरो में 15 लोग सवार थे, इनमें से 6 की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो बच्चों ने दमोह जिला अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.
5 अन्य घायलों को दमोह जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद जबलपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, उन्हें ग्रीन कॉरिडोर बनाकर दमोह से जबलपुर पहुंचाया गया.
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने हादसे पर दुख जताते हुए मृतकों के परिजन को 2-2 लाख जबकि घायलों को 50-50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है.
मरने वालों में पांच सगी बहनें; भतीजी, नाती भी
पुलिस के मुताबिक, जबलपुर के भीटा फुलर गांव के परिवार के सदस्य जबलपुर के ही कटंगी स्थित राजघाट पौड़ी गांव में शादी समारोह में शामिल होने गए थे, वहां से बांदकपुर दर्शन करने पहुंचे, लौटते समय हादसा हो गया.
मरने वालों में पांच महिलाएं- लौंग बाई, हल्की बाई, संपत बाई, गुड्डी बाई और वैजयंती बाई लोधी बहनें थीं, वहीं, रचना उनके भाई कल्याण सिंह की बेटी थी, शिब्बू पिता हरि (8) गुड्डीबाई का नाती था.
शादी समारोह के बाद बांदकपुर गए थे
हादसे में घायल लोग जबलपुर जिले के अलग-अलग गांव के रहने वाले हैं, हादसे में घायल बोलेरो ड्राइवर अंकित लोधी भी इसी परिवार का हिस्सा है, वह राजघाट पौड़ी गांव का रहने वाला है। परिवार के सभी लोग अंकित की बहन की शादी में आए हुए थे, यही से बांदकपुर दर्शन करने गए थे.