Left Banner
Right Banner

मध्य प्रदेश: 65 वर्षीय महिला ने सोनपुल नदी में लगाई छलांग, ग्रामीणों की सूझबूझ से बची जान…

 

सीधी: जिले के अमिलिया थाना क्षेत्र के नवीन जोगदह सोनपुल में रविवार सुबह एक हृदयविदारक घटना सामने आई, जहां 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला छोटी साकेत पति धनपति साकेत निवासी ग्राम बल्हया ने पुल से सोन नदी में छलांग लगा दी.

बताया जा रहा है कि महिला अपने घर से करीब 25 किलोमीटर पैदल चलकर सोनपुल तक पहुंची थी. घटना लगभग सुबह 11 बजे की है, जब स्थानीय ग्रामीणों ने महिला को पुल से छलांग लगाते देखा. ग्रामीणों ने तुरंत ही अमिलिया थाना पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी राकेश बैस अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया.

रेस्क्यू में अंतरैला निवासी रामनरेश केवट का विशेष योगदान रहा, जिन्होंने अपनी जान की परवाह किए बिना नदी में उतरकर महिला को बाहर निकाला. मौके पर मौजूद ग्रामीणों और पुलिस की तत्परता से महिला की जान बच गई.

हालांकि, घटना में महिला का हाथ और पैर टूट गया, जिसके बाद उसे तुरंत अमिलिया अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों के अनुसार, चोटें गंभीर होने के कारण महिला को जिला अस्पताल रेफर किया जा रहा है.

महिला के पति धनपति साकेत ने बताया कि घर में किसी बड़े विवाद की बात नहीं थी, केवल बहू से खाना बनाने को लेकर मामूली कहासुनी हुई थी। सुबह 5 बजे से ही महिला लापता थी, पर परिजनों ने सोचा कि वह आसपास ही कहीं होंगी। बाद में सूचना मिली कि उन्होंने नदी में छलांग लगा दी है.

फिलहाल महिला की हालत नाजुक बताई जा रही है और पुलिस मामले की जांच में जुटी है. प्रारंभिक जांच में आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है क्योंकि महिला मानसिक रूप से आघात में है और कुछ बोल नहीं पा रही है.

थाना प्रभारी राकेश बैस ने कहा कि, “सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंच गई थी. ग्रामीणों के सहयोग से महिला को सुरक्षित बाहर निकाला गया. जांच जारी है, कारणों का पता जल्द लगाया जाएगा. ”

Advertisements
Advertisement