Madhya Pradesh: ड्रम से पानी निकाल रहे बालक की पैर फिसलने से मौत, मचा कोहराम

Madhya Pradesh: धौरहरा ग्राम में 13 वर्षीय अंश विश्वकर्मा की पानी से भरे ड्रम में डूबने से मौत हो गई, मंगलवार दोपहर 2 बजे अंश घर के आंगन में रखे ड्रम से बाल्टी में पानी निकाल रहा था. ड्रम में पानी कम होने के कारण वह नीचे झुका। इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह ड्रम के अंदर गिर गया, धक्के से ड्रम का ढक्कन भी बंद हो गया.

Advertisement1

मां ने ड्रम खोला, पानी में डूबा था सिर जब काफी समय तक अंश दिखाई नहीं दिया, तो उसकी मां ने खोजबीन शुरू की। पूरे घर की तलाशी के बाद जब ड्रम खोला गया, तो अंश का सिर पानी में डूबा मिला. उसे तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

घटना के समय अंश के पिता विनोद विश्वकर्मा बाहर सामान खरीदने गए हुए थे, परिवार में 2 मार्च को अंश के चाचा की शादी होनी थी, जिसकी तैयारियां चल रही थीं. विश्वकर्मा परिवार में आई इस अप्रत्याशित विपदा से पूरा परिवार सदमे में हैं.

Advertisements
Advertisement