Madhya Pradesh: बालक को चंबल नदी में खींच कर ले गया मगरमच्छ, फिर…

Madhya Pradesh: रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के रिंझेटा गांव का बालक अनिल पुत्र गणेश केवट गांव के पास स्थित चंबल नदी के पास भैंसों को चराने के लिए गया हुआ था. भैंसों को चराते समय बालक चम्बल नदी में नहाने के लिए चला गया था तभी उसे मगरमच्छ ने पानी के अंदर घसीट लिया.मौके पर मौजूद लोगों ने यह नाराज देखा और ग्रामीणों ने दौड़ते हुए उसे बाहर निकाला जब तक बालक की मौत हो गई.सूचना पाकर मौके पर पहुंचे रघुनाथपुर थाना पुलिस ने बालक अनिल का शव कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी. मौके पर पहुंचे तहसीलदार नरेश रायपुरिया ने मौके पर जायजा लिया उन्होंने कहा कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद नियमानुसार सहायता दी जाएगी.

Advertisement

बालक अपनी चाची के साथ नदी किनारे भैंसों को चराने के लिए पहुंचा था 

ग्रामीणों के अनुसार रिंझेटा गांव निवासी 9 वर्षीय बालक अपनी चाची के साथ गांव के पास चंबल नदी में भैंसों के चराने के लिए पहुंचा था. इसी दौरान गर्मी के चलते बालक नदी में नहाने के लिए चला गया.तभी चम्बल नदी में शिकार की घात लगाए बैठे मगरमच्छ ने बालक पर हमला कर दिया.जब यह हादसा बालक अनिल की चाची और मौके पर मौजूद लोगों ने देखा तो सभी के होश उड़ गए. ग्रामीणों ने तत्काल बालक को मगरमच्छ के कब्जे से छुड़ा कर बाहर निकाला तब तक उस बालक की मौत हो गई.

मौके पर पहुंचे तहसीलदार और सरपंच ने मृतक बालक के परिजनों राशि प्रदान की

घटना की जानकारी मिलने के बाद वीरपुर तहसीलदार नरेश रायपुरिया और सरपंच सहित पुलिस टीम ने घटना स्थल का मौका मुआयना किया फिर उसके बाद तहसीलदार और सरपंच ने मृतक के परिजनों को 8 हजार रुपए की राशि प्रदान की.इसके अलावा सहायता प्रदान करने की बात भी कही है.

रघुनाथपुर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी 

रघुनाथपुर थाना पुलिस के अनुसार रिंझेटा गांव निवासी बालक अनिल पुत्र गणेश केवट मंगलबार को अपनी चाची के साथ भैंसों को चराने पहुंचा था.तभी नहाने के दौरान मगरमच्छ ने उस पर हमला कर दिया.मगरमच्छ के हमले में घायल बालक की मौत हो गई है।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्डम करवाकर शव परिजनों को सुपर्द कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी.

Advertisements