Madhya Pradesh: छतरपुर शहर के ट्रांसपोर्ट नगर में 17 जनवरी की सुबह अधेड़ सख्स का शव मिलने से सनसनी का माहौल हो गया था, मृतक की पहचान मूलचंद कुशवाहा की रूप में हुई थी ,इसके बाद ओरछा रोड थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच प्रारंभ की ,प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत हो रहा था, जिसकी पुष्टि पीएम रिपोर्ट के बाद हो गयी.
घटना के बाद मृतक के भाई संतोष कुशवाहा ने बताया था कि उनके बड़े भाई मूलचंद कुशवाहा का किसी से कोई विवाद नहीं था , पुलिस ने आरोपी की तलाश प्रारंभ की और मुखबिर तंत्र और सीडीआर के जरिए आखिरकार आरोपी तक पहुंच गई, हत्यारोपी कोई और नहीं बल्कि मृतक मूलचंद का दोस्त बबलू मिस्त्री निकला जिसने शराब के नशे में अपने दोस्त को लोहे की रॉड के जरिये मौत के घाट उतार दिया .
छतरपुर सीएसपी अमन मिश्रा ने बताया कि 17 जनवरी को ट्रांसपोर्ट नगर में एक शव मिला था। पीएम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि मृतक की हत्या की गई है। पुलिस मुखबिर तंत्र और सीडीआर की सहायता से आरोपी तक पहुंची। आरोपी बबलू मिस्त्री को सोरा रोड से गिरफ्तार किया गया। आरोपी की पास से वह लोहे की रॉड भी जप्त कर ली गई है,जिससे उसने हत्या की थी.
हत्या की वजह बताते हुए उन्होंने कहा कि शराब पीकर दोनों में बाद विवाद हुआ , जिसमे बबलू ने अपने ही मित्र मूलचंद्र कुशवाहा की लोहे की रॉड से हत्या कर दी.