मध्य प्रदेश : आगर मालवा- आज रविवार अल सुबह इंदौर कोटा नेशनल हाईवे पर सुसनेर के समीप घने कोहरे के कारण एक विशाल सड़क हादसा हो गया, जिसमें अज्ञात वाहन की टक्कर से एक बस अनियंत्रित होकर पलटी खा गई. जिसमें करीब 17 यात्री घायल हो गए जिसमें दो से तीन व्यक्ति बस के नीचे दब गए थे, जिनकी हालत ज्यादा गंभीर है, जिन्हें जिला अस्पताल का रेफर किया गया.
बता दे की, बस जयपुर से इंदौर जा रही थी इस दौरान सुबह-सुबह गहने कोहरे की वजह से सुसनेर के पास गणेशपुरा जोड़ के समीप यह हादसा गठित हो गया जिसमें किसी अज्ञात वाहन ने बस को टक्कर मार दी. उसकी वजह से बस और नियंत्रित होकर सड़क किनारे पलटी खा गई, बस में करीब 35 यात्री सवार थे, जिसमे से करीब 17 यात्री घायल हो गए जिन्हें एम्बुलेंस की सहायता सुसनेर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया.
इस हादसे में एक ढाई साल का बच्चा व उसका पिता बस के नीचे दबे हुए थे जिन्हें सुसनेर पुलिस ने रेस्क्यू कर दोनों को सुरक्षित बाहर निकाला लिया गया, हादसे की जानकारी लगने पर सुसनेर एसडीओपी देवनारायण यादव और तहसीलदार, टीआई सहित सुसनेर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को सही सलामत अस्पताल पहुंचाया गया.