Vayam Bharat

Madhya Pradesh: सीधी में हुआ भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार दो बाइकों की हुई आपस में भिड़ंत, 5 लोग हुए घायल 

 

Advertisement

Madhya Pradesh: सीधी जिले में एक बार फिर से बड़ा सड़क हादसा निकलकर सामने आया है जहां तेज रफ्तार दो बाइक आपस में भिड़ गई जिसकी वजह से पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें सीधी जिले के जिला अस्पताल में 108 वाहन की मदद से भर्ती कराया गया जहां पर उपचार चल रहा है.

दरअसल यह पूरा मामला सीधी जिले के देवनाड़ नाले के पास से निकलकर सामने आ रहा है जहां पर तेज रफ्तार दो बाइक चालक आपस में टकरा गए जिसकी वजह से यह हादसा हुआ है जानकारी के मुताबिक, पांच लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं सभी सीधी की तरफ आ रहे थे तभी यह हादसा हो गया घायल व्यक्तियों का नाम पता अभी तक नहीं चल पाया है जिनका उपचार सीधी जिले के जिला अस्पताल में जारी है वहीं बम्हनी पुलिस के द्वारा आगे की कार्यवाही की जा रही है और सभी की पता तलाश जताने में पुलिस लगी हुई है.

इस समय पर सीधी जिले में रफ्तार का कहर जारी है तेज रफ्तार से लोग वाहन चलते हैं, जिसकी वजह से सड़क हादसे निकलकर सामने आ रहे हैं यह भी मामला निकलकर सामने आया है, घटना आज रविवार के दिन दोपहर तकरीबन 1:00 की बताई जा रही है जिसमें महिलाएं और पुरुष भी शामिल हैं पांच लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं.

Advertisements