Madhya Pradesh: रीवा में फिल्मी स्टाइल में घर में घुसकर हुई लूट, जानकर हो जाएंगे हैरान!

Madhya Pradesh: रीवा में फिल्मी स्टाइल में घर में घुसकर हुई लूट, बेटे के दोस्त बनकर आए बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम, पिता के सिर पर पिस्टल अड़ाकर लूटे लाखों का समान रीवा में एक फिल्मी स्टाइल में हुई लूट की घटना ने पुलिस के साथ साथआम शहरियों को भी चौका दिया है, मामला चोरटहा थाना क्षेत्र का है जहां देर रात बेटे के परिचित बनकर पहुंचे तीन किसी संख्या में बदमाशों ने पहले बातचीत कर घर में भीतर घुसे और उसके बाद पिस्टल अड़ाकर जेवर सहित लाखों का माल लेकर फरार हो गए. सूचना मिलने के बाद अब पुलिस गंभीरता से बदमाशों को पकड़ने का प्रयास कर रही है.

Advertisement

बताया जा रहा है कि, बीती रात कुछ बदमाश पीड़ित परिवार के घर पहुंचे जहां पीड़ित से पूछा कि आप राहुल के पिता है? राहुल फोन नहीं उठा रहा है. और ऐसी बात करते-करते वह घर के भीतर घुस गए पहले तो उन्होंने पानी पीने के लिए मंगाया जैसे ही अधेड़ उम्र के व्यक्ति घर में पानी लेने के लिए पहुंचे या चीन की संख्या में बदमाश अंदर घुस गए और तहकीकात करने लगे इसके बाद उन्होंने पीड़ित के सिर पर पिस्टल अड़ा दिया, और घर में रखे सामान की जानकारी ली जेवर सहित लाखों की नगदी लेकर फरार हो गए। बताया जा रहा है जिस वक्त यह घटना हुई उसे वक्त घर में एक व्यक्ति ही थे बाकी परिवार शहर से बाहर था, हालांकि उन्होंने पीड़ित व्यक्ति को किसी तरह से शारीरिक चोट नहीं पहुंचाई। सुबह पीड़ित ने चोरहटा थाना पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज कराई.

मामले की जानकारी देते हुए रीवा एसपी विवेक सिंह ने बताया कि, पीड़ित के द्वारा₹100000 नगद सहित 15 तोला जेवर लूटने की रिपोर्ट लिखवाई है पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है, जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

पीड़ित और बदमाशों के बीच आपसी बातचीत में यह भी पता चला है कि वह पिछले कई दिनों से उनके घर की रेकी कर रहे थे, जिस तरह से यह घटना को अंजाम दिया गया है वह हैरान करने वाला है.

Advertisements