मध्य प्रदेश: बरही में विशाल दंगल का हुआ आयोजन… महिला-पुरुष पहलवानों ने दर्शकों को किया ‘मंत्रमुग्ध’

कटनी जिले के बरही नगर के इतिहास मे बरसते पानी मे हजारों की तादात मे मौजूद दर्शकों ने गीली मिट्टी मे पूरे जोश के साथ पहलवानों को उत्कृष्ट कुश्ती का प्रदर्शन और रोमांच से भरपूर दिखा. पहली बार अंतर्राजीय स्तर के ख्यातिलब्ध जाने माने कुश्तीकला के अखाड़ों के चुनिंदा पहलवान,कुश्तीबाज राज्य केशरी स्तर के कुश्तीबाज महिला एवं पुरुष पहलवान बरही शहर मे राष्ट्रीय स्तर की कुश्ती का प्रदर्शन और जौहर दिखाने को मिला.

यह आयोजन कांग्रेस ब्लॉक महामंत्री मोहित शर्मा के द्वारा कराया गया. जिनके द्वारा कार्यक्रम के लिए भव्य तैयारियां की गई. झमाझम बरसते पानी मे भी कार्यक्रम चलता रहा. गौरतलब है कि इस बृहद इनामी दंगल का आयोजन देश के प्रशिद्ध भगवान विजयनाथ धाम शंकर जी मंदिर बरही की पावनभूमि मेला ग्राउंड में आयोजित हुआ.दिल्ली,हरियाणा,यूपी की महिला पहलवानों का दंगल मुख्य आकर्षक का केंद्र बना रहा ,टीवी मे दिखने वाले राष्ट्रीय स्तर की कुश्ती कला का परचम लहरा चुके पुरुष व महिला पहलवानों ने राष्ट्रीय स्तर मे अपने राज्य का नाम रोशन करने वाले ख्यातिलब्ध व इनामी कुश्तीबाज महिलाओं की कुश्ती कला लोंगो ने हकीकत मे देखा इस महा इनामी कुश्ती दंगल आयोजन में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंची.

जबलपुर कांग्रेस महिला उत्पीड़न निवारण प्रकोष्ठ कि जिला अध्यक्ष सोभा उपाध्याय एवं बरही से अशोक वर्मा अमित ताम्रकार प्रभाकर तिवारी विकास गुप्ता समेत हजारों कि संख्या में दूरदराज से पहुंचे दर्शको कि उपस्थिति रही.

Advertisements
Advertisement