Vayam Bharat

Madhya Pradesh: सीधी के एक मकान में फन फैला कर बैठा था किंग कोबरा, वन विभाग की टीम द्वारा सुरक्षित स्थान पर छोड़ा गया

Madhya Pradesh: सीधी जिले के बाईपास के समीप स्थित एक मकान में किंग कोबरा फन फैला कर बैठा हुआ था, वहां पर मौजूद लोगों में डर का माहौल उत्पन्न हो गया, लोगों के हटाने के बाद भी कोबरा अपनी जगह से नहीं हिला तब जाकर लोगों के द्वारा वन विभाग के कंट्रोल रूम में सूचना दी गई.

Advertisement

मामला सीधी जिले के बाईपास के समीप से निकलकर सामने आ रहा है जहां एक मकान में जहरीला कोबरा सांप घुसा हुआ था और फुफकार मारते हुए बैठा हुआ था वहां पर मौजूद लोगों में डर का माहौल हो गया लोगों के द्वारा वन विभाग के कंट्रोल रूम में सूचना दी गई मौके पर वन विभाग के रेस्क्यू टीम प्रभारी वनपाल पंकज मिश्रा पहुंचे और कड़ी मेहनत के बाद कोबरा सांप को पकड़ कर जंगल में छोड़ने का कार्य किया गया है.

दरअसल यह पूरा मामला आज शनिवार के दिन निकलकर सामने आ रहा है जहां वन विभाग की टीम ने कड़ी मेहनत की और जहरीले कोबरा सांप को पड़कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ा है, वन विभाग के रेस्क्यू टीम प्रभारी वनपाल पंकज मिश्रा के द्वारा जानकारी देकर बताया गया की, सूचना मिलते ही जहरीले सांप को पकड़ लिया गया और सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया गया है साथ ही उन्होंने कहा है कि, यदि किसी के भी घर में जहरीला सांप दिखाई पड़ता है या अन्य जीव जंतु दिखाई पड़ते हैं तो वन विभाग के कंट्रोल रूम में सूचना दें जिसे वन विभाग की टीम के द्वारा पकड़ा जाएगा और सुरक्षित छोड़ने का प्रयास किया जाएगा.

Advertisements