Madhya Pradesh: दमोह जिले में एक बदमाश ने दिनदहाड़े लूट और हत्या की वारदात को अंजाम दिया, तारादेही थाना क्षेत्र के बांसनी गांव में आरोपी मुकेश यादव (35) ने मूलाबाई अहिरवाल (55) के घर में घुसकर उनके जेवर लूटने की कोशिश की. मूलाबाई अकेली रहती थीं, उनके पति का कई साल पहले निधन हो चुका था, उनके दो बेटे घर से करीब 2 किलोमीटर दूर रहते हैं.
गले का ताबीज छीना, नाक की नथ खींची
आरोपी ने पहले महिला के गले का ताबीज छीना और फिर नाक की नथ खींची, जब महिला ने विरोध किया तो आरोपी ने तलवार और पत्थर से हमला कर उनकी हत्या कर दी.
गांव के दो सगे भाई बृजेश बेन और पप्पू बेन आरोपी को पकड़ने दौड़े, लेकिन आरोपी ने दोनों भाइयों पर भी तलवार से हमला कर उन्हें घायल कर दिया, इसके बाद वह एक घर की छत पर चढ़ गया और काफी देर तक हंगामा करता रहा। पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपी तलवार का डर दिखाकर फरार हो गया.
पुलिस ने जब्त की तलवार, आरोपी गिरफ्तार
तारादेही थाना प्रभारी राजीव पुरोहित ने बताया कि, आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है, मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए तेंदूखेड़ा भेजा गया है, घायल दोनों भाइयों का स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा है.